CG Train News: बिलासपुर स्टेशन की बात करें तो हावड़ा से अहमदाबाद जाने वाली अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12834) 5 घंटे 21 मिनट की देरी से रवाना हुई, वहीं पुणे जाने वाली आज़ाद हिंद एक्सप्रेस (12130) 9 घंटे 31 मिनट की देरी से चली।
CG Train News: रेलवे यात्रियों को ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम, तकनीकी कारणों और संचालन की गड़बड़ियों के चलते कई ट्रेनें 10 से 15 घंटे की देरी से अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुईं, तो कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया।
बिलासपुर स्टेशन की बात करें तो हावड़ा से अहमदाबाद जाने वाली अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12834) 5 घंटे 21 मिनट की देरी से रवाना हुई, वहीं पुणे जाने वाली आज़ाद हिंद एक्सप्रेस (12130) 9 घंटे 31 मिनट की देरी से चली। समरसता सुपरफास्ट एलटीटी एक्सप्रेस एक्सप्रेस डेढ़ घंटे देर से रवाना होगी।
बिलासपुर से टाटानगर जाने वाली टाटानगर एक्सप्रेस (18114) को रद्द कर दिया गया। वहीं, रायगढ़ से आने वाली मेमू ट्रेन (68737) 1 घंटे 21 मिनट, और दक्षिण बिहार एक्सप्रेस (13288) 1 घंटे 42 मिनट की देरी से बिलासपुर पहुंचीं।
सबसे ज़्यादा देरी हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस (12261) रही, जो 15 घंटे की देरी से हावड़ा पहुंची। शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12905) 10 घंटे 17 मिनट और आज़ाद हिंद एक्सप्रेस (12129) 10 घंटे 55 मिनट की देरी से चलीं। गीतांजलि एक्सप्रेस (12860) भी 2 घंटे लेट रही।