12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SIR Deadline Extends: SIR फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म, जमा न करने पर होगी कार्रवाई!

SIR Deadline Extends: स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के तहत मतदाता सूची में सुधार और अपडेट के लिए चल रहे अभियान की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है।

2 min read
Google source verification
CG news, chhattisgarh

फोटो सोर्स: पत्रिका, SIR गणना प्रपत्र

SIR Deadline Extends: स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के तहत मतदाता सूची में सुधार और अपडेट के लिए चल रहे अभियान की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब नागरिक 18 दिसंबर तक अपने फॉर्म जमा कर सकेंगे।

निर्वाचन आयोग ने यह निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि जिले में अभी भी हजारों आवेदन आयोग तक नहीं पहुंचे हैं और कई लोग फॉर्म जमा नहीं कर सके हैं। बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं को फॉर्म वितरित कर रहे हैं और मौके पर ही भरवा भी रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में चौपाल लगाई जा रही है, जहां लोग आसानी से अपने फॉर्म भरवा सकते हैं।

इन्हें जारी किया जाएगा नोटिस

चौपालों में पार्षद, बीएलओ और निगम अधिकारी एक साथ बैठकर लोगों को जानकारी दे रहे हैं और फॉर्म भरवाने में सहायता कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन लोगों ने अब तक फॉर्म जमा नहीं किए हैं, उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। एसआईआर प्रक्रिया के तहत 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नए मतदाताओं को शामिल किया जा रहा है। साथ ही मृत, स्थानांतरित या दोहराए गए मतदाताओं को सूची से हटाने की कार्रवाई भी की जा रही है। गलत नाम, पते और अन्य विवरणों को भी इस रिवीजन में ठीक किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में जारी ​है डिजिटाइजेशन

छत्तीसगढ़ में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य का संचालन 4 नवम्बर से पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ जारी है। बीएलओ द्वारा प्रदेशभर में घर-घर जाकर पंजीकृत मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन कार्य सावधानी पूर्वक कर रहे हैं। 29 तक प्रदेश में लगभग 01 करोड़ 82 लाख से अधिक गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जो कुल 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 पंजीकृत मतदाताओं का लगभग 86 प्रतिशत है। हालांकि अभी नए आंकड़े नहीं आए। 10 दिनों में संख्या में बढ़ोतरी हुई होगी।