बिलासपुर

बिलासपुर में मिली दुर्ग के युवक की लाश, जेब से मिला आधार कार्ड… इलाके में फैली सनसनी

Murder Case: बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित सत्यम चौक के पास बुधवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव सड़क के डिवाइडर पर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

less than 1 minute read

CG Murder Case: बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित सत्यम चौक के पास बुधवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव सड़क के डिवाइडर पर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस ने मृतक की जेब से आधार कार्ड बरामद किया गया, जिससे उसकी पहचान दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर निवासी दुर्गेश दास, पिता विशाल दास, 40 वर्ष के रूप में की गई। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि मृतक पूर्व में सत्यम चौक क्षेत्र स्थित एक होटल में कार्यरत था और टी.बी. व लीवर संबंधी गंभीर बीमारियों से जूझ रहा था। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं।

प्रारंभिक रूप से कोई आपराधिक तत्व नजर नहीं आया है, लेकिन मौत के सही कारणों की पुष्टि के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

रात में पुलिस ने की थी पूछताछ

पुलिस की गश्त टीम ने बीती रात दुर्गेश को डिवाइडर पर शर्ट उतारकर बैठे देखा था। पूछने पर उसने बताया कि वह मच्छर भगाने के लिए शर्ट का इस्तेमाल कर रहा है। पुलिस ने उसे समझाइश देकर वहां से रवाना किया, लेकिन कुछ समय बाद वह फिर उसी स्थान पर लौट आया।

Published on:
03 Jul 2025 12:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर