बिलासपुर

Indian Railways: 15, 16, 17 व 18 नवंबर को रद्द रहेगी ये 9 ट्रेनें, इस शहर जाने वाले यात्री होंगे प्रभावित

Train Cancel News: अगर आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और रेलवे से कहीं सफर करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। बता दें कि इंडियन रेलवे ने छत्तीसगढ़ की 9 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है...

2 min read

Indian Railways: बिलासपुर रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इस इसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग के लिए रिलीविंग गर्डर की लांचिंग की जाएगी।

रद्द होने वाली ट्रेनें

इस कार्य के लिए 15, 16 एवं 17 नवंबर को ट्रैफिक कम पावर ब्लाक लिया जाएगा। जिसके चलते रायपुर-बिलासपुर के बीच चलने वाली 9 ट्रेने अलग-अलग दिन रद्द रहेगी। जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामान करना पड़ेगा। रेलवे अफसरों की माने तो काम के खत्म होने के बाद सड़क मार्ग के उपयोगकर्ताओं को सुविधाएं प्राप्त होंगी, साथ ही ट्रेनों के परिचालन में भी गतिशीलता आएगी। बिलासपुर-रायपुर रूट में तीन दिनों के लिए ट्रेनों के रद्द होने से नौकरी पेशा लोगों को समस्या का सामना करना पड़ेगा जो प्रतिदिन ट्रेन के माध्यम से बिलासपुर-रायपुर अप-डाउन करते है।

देखें नाम

  • - 15 नवंबर को 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू रद्द।- 15 नवंबर को 08733 और 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू रद्द।- 15 एवं 16 नवंबर को 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द।- 16 नवंबर को 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द।- 17 नवंबर को 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द।- 17 नवंबर को 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द।- 18 नवंबर को 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर रद्द।- 18 नवंबर को 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द।
Published on:
12 Nov 2024 02:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर