बिलासपुर

Train Cancel: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 22 मार्च तक ये 12 ट्रेनें रद्द, सफर से पहले यहां देख लें पूरी LIST

Train Cancel: बिलासपुर चक्रधरपुर मंडल के बंडामुंडा स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य और रायपुर मंडल के बैकुंठ-सिलयारी सेक्शन में गर्डर लॉन्चिंग के चलते 25 फरवरी से 22 मार्च के बीच 12 यात्री ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

less than 1 minute read
रेलवे ने फिर रद्द की 15 ट्रेनें (Photo source- Patrika)

Train Cancel: बिलासपुर चक्रधरपुर मंडल के बंडामुंडा स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य और रायपुर मंडल के बैकुंठ-सिलयारी सेक्शन में गर्डर लॉन्चिंग के चलते 25 फरवरी से 22 मार्च के बीच 12 यात्री ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

बता दें कि यह निर्णय रेलवे के बुनियादी ढांचे को बेहतर करने के लिए किए जा रहे कार्यों के चलते लिया गया है। इन कार्यों में बैकुंठ-सिलयारी स्टेशनों के बीच गर्डर लॉन्चिंग और बन्डामुंडा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम शामिल है। इनके लिए पावर ब्लॉक की जरूरत होगी, जिसके कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ये रद्दीकरण अलग-अलग तारीखों पर लागू होंगे, जिससे यात्रियों को पहले से अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी गई है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

25-26 फरवरी को 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द।
25, 26 एवं 27 फरवरी को 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द।
26 एवं 27 फरवरी को 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द।
26 फरवरी व 19 मार्च को 68719/68718 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर रद्द।
26 फरवरी व 19 मार्च को 68734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू पैसेंजर रद्द।
26 फरवरी व 19 मार्च को 68733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द।
28 फरवरी व 21 मार्च को 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द।
28 फरवरी व 21 मार्च को 58207 रायपुर-जूनागढ़ पैसेंजर रद्द।
1 मार्च व 22 मार्च को 58208 जूनागढ़-रायपुर पैसेंजर रद्द।
1 मार्च व 22 मार्च को 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द।

Updated on:
25 Feb 2025 01:31 pm
Published on:
25 Feb 2025 01:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर