
Indian Railway: बिलासपुर रेलवे ने एक बार फिर अधोसंरचना कार्य के नाम पर 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही 8 ट्रेनें देर से रवाना होगी। वहीं। ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
रेलवे के अफसरों ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के बंडामुंडा स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है, इसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित कई यात्री गाड़ीयों का परिचालन प्रभावित होगा। 15 से 25 फरवरी 2025 तक टाटानगर-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में रद्द रहेगी।
15 से 25 फरवरी तक 18109/18110 टाटानगर इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
25 फरवरी को 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
25 फरवरी को 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
24 फरवरी को 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
17 फरवरी को 20821 पुणे-शालीमार एक्स. 2 घंटे देरी से रवाना होगी।
17 फरवरी को 12767 नांदेड़-शालीमार एक्स. 1 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
24 फरवरी को 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल 3 घंटे देरी से रवाना होगी।
24 फरवरी को 12101 एलटीटी-शालीमार एक्स. 2 घंटे देरी से रवाना होगी।
24 फरवरी को 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्स. 2.30 घंटे देरी से रवाना होगी।
25 फरवरी को 18030 शालीमार-एलटीटी एक्स. 2 घंटे देरी से रवाना होगी।
25 फरवरी को 08185 हटिया-दुर्ग स्पेशल 2 घंटे देरी से रवाना होगी।
25 फरवरी को 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्स. 4 घंटे देरी से रवाना होगी।
Published on:
15 Feb 2025 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
