
Kumbh Special Train: महाकुंभ मेला के दौरान रेल यात्रियों की बढ़ी हुई भीड़-भाड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। 7 फरवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से गाड़ी संख्या 08863 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टूण्डला कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा, जो 08:15 बजे इतवारी से रवाना होकर 09:30 बजे टूण्डला पहुंचेगी।
इसी प्रकार, विपरीत दिशा में 8 फरवरी को गाड़ी संख्या 08864 टूण्डला-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा, जो 11:30 बजे टूण्डला से रवाना होकर 13:35 बजे इतवारी पहुंचेगी। इन ट्रेनों में कुल 18 कोच होंगे, जिनमें 01 एसी टू, 02 थ्री एसी, 10 स्लीपर, 03 सामान्य और 02 एसएलआरडी कोच शामिल हैं।
इसके अलावा, 10 फरवरी को दुर्ग से 08767 दुर्ग-टूण्डला कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा, जो 10:40 बजे दुर्ग से रवाना होकर 09:30 बजे टूण्डला पहुंचेगी। वहीं, 17 फरवरी को 08768 टूण्डला-दुर्ग स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा, जो 11:30 बजे टूण्डला से रवाना होकर 12:40 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इन ट्रेनों में 02 एसी टू, 09 थ्री एसी, 02 स्लीपर, 01 एसएलआरडी और 02 सामान्य कोच होंगे। दोनों ट्रेनें उसलापुर होते हुए प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगी। इसी प्रकार वापसी में प्रयागराज होते हुए उस्लापुर के रास्ते गंतव्य को जाएंगी।
Updated on:
06 Feb 2025 11:38 am
Published on:
06 Feb 2025 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
