
Kumbh Special Train: कुंभ में गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने विशाखापट्टनम-गोरखपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में दो अतिरिक्त फेरों की घोषणा की है, जिससे प्रयागराज कुंभ स्नान की यात्रा और भी सुगम हो गई है।
यह विशेष ट्रेन बिलासपुर, रायगढ़, चांपा, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया स्टेशनों पर स्टॉपेज करेगी। विशाखापट्टनम से गाड़ी संया 08588 ट्रेन 10 और 22 फरवरी को रवाना होगी, जबकि वापसी में गोरखपुर से 13 और 25 फरवरी को यह ट्रेन चलेगी।
कुंभ स्नान यात्रियों के लिए विशाखापट्टनम-गोरखपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन रात 10.20 बजे विशाखापट्टनम से रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन रायगढ़ दोपहर 1.55 बजे, चांपा 3 बजे और बिलासपुर सुबह 4 बजे पहुंचेगी। इसके बाद पेंड्रारोड सुबह 6 बजे, अनूपपुर 6.45 बजे, शहडोल 7.35 बजे और उमरिया 8.42 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन छत्तीसगढ़ और एमपी के इन प्रमुख स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 7.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
कुंभ मेले के चलते दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस (15160/15159) के रूट में बदलाव किया गया है। 11 फरवरी को दुर्ग से और 12 फरवरी को छपरा से चलने वाली यह ट्रेन अब प्रयागराज स्टेशन के बजाय प्रयागराज छिंवकी स्टेशन पर रुकेगी। यात्रियों को ध्यान देना होगा कि यह ट्रेन अब माणिकपुर, प्रयागराज छिंवकी, ज्योंनाथपुर, वाराणसी, जौनपुर और औड़िहार मार्ग से होकर गुजरेगी। यात्रियों की सुविधा और कुंभ मेले के भीड़ प्रबंधन को देखते हुए यह बदलाव अस्थायी रूप से लागू किया गया है।
Published on:
10 Feb 2025 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
