120 Bahadur: दिल्ली सरकार ने फिल्म '120 बहादुर' को टैक्स-फ्री कर दिया है, जिससे ये फिल्म अब कम कीमत में देखी जा सकेगी…
120 Bahadur: बॉलीवुड के एक्टर फरहान अख्तर इन दिनों अपनी फिल्म '120 बहादुर' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। अब खबर ये आ रही है कि फिल्म '120 बहादुर' को दिल्ली में टैक्स-फ्री घोषित कर दिया गया है। सीएम रेखा गुप्ता ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा," फिल्म 120 बहादुर 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई, रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई में भारतीय सैनिकों के साहस और बलिदान को श्रद्धांजलि देती है, और इसे हर हिन्दुतानी को देखना चाहिए।"
सीएम रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक और पोस्ट कर ये भी जानकारी शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया "ये फिल्म मेजर शैतान सिंह भाटी के प्रेरणादायक नेतृत्व को दर्शाती है, जिनकी जांबाजी और बलिदान भारत के सैन्य इतिहास में साहस का एक खास प्रतीक बने हुए हैं। इन बहादुर सैनिकों के सम्मान में, दिल्ली सरकार ने 28 नवंबर से दिल्ली में फिल्म को टैक्स-फ्री करने का एलान किया है।"
बता दें, फिल्म '120 बहादुर' में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह का दमदार किरदार निभा रहे हैं, जो सैन्य इतिहास के सबसे बड़े आखिरी स्टैंड में से एक का नेतृत्व करते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि रेजांग ला की लड़ाई में केवल 120 भारतीय सैनिकों ने साहस का परिचय देते हुए 2000 से ज्यादा चीनी सैनिकों को देश के सीमा से बाहर खदेड़ दिया था। ये एक ऐसी गाथा है जो हर भारतीय को गौरवान्वित महसूस कराती है।
2018 के अनुसार, फिल्म टिकटों पर लगने वाली GST को 2 स्लैब में तोड़ा गया है। अगर किसी थिएटर के टिकट की कीमत 100 रुपए से कम है, तो टिकट पर 12 परसेंट GST लगेगा और जिन थिएटरों की टिकट 100 रुपए से ज्यादा है, उनकी टिकट पर 18 परसेंट GST चार्ज किया जाएगा। फिलहाल, मार्केट में अभी यही रेट चल रहा है। जैसे कि फिल्म '120 बहादुर' को दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया गया। इसका मतलब ये है कि दिल्ली में इस फिल्म की टिकट पर 18 की बजाय सिर्फ 9 परसेंट GST लगेगा और 9 परसेंट माफ कर दिया जाएगा। क्योंकि GST केंद्र और राज्य सरकारों के बीच आधा-आधा बंटा होता है और इस फिल्म को सिर्फ दिल्ली सरकार ने टैक्स फ्री घोषित किया है, केंद्र सरकार ने नहीं।
क्रिटिक्स ने फिल्म '120 बहादुर' की जमकर तारीफ की है, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है।फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में भारत में महज 15 करोड़ नेट कमाई की है, जो इसकी बड़ी स्टार कास्ट और देश के वीरों की शौर्यगाथा की कहानी को देखते हुए कम है। रजनीश घई द्वारा निर्देशित और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर तले निर्मित इस फिल्म में राशि खन्ना, विवान भटेना और अंकित सिवाच भी अहम रोल में नजर आए हैं। दिल्ली सरकार द्वारा फिल्म को टैक्स-फ्री घोषित किए जाने से उम्मीद है कि अब ज्यादा दर्शक इस देशभक्ति फिल्म को देखने के लिए सिनेमा हॉल्स का रुख करेंगे और रेजांग ला के वीर शहीदों जांबाजी से रूबरू हो पाएंगे।