बॉलीवुड

त्योहारों के मौसम में रोमांस, मिस्ट्री और कॉमेडी से भरपूर ये 6 फिल्में तहलका मचाने को हैं तैयार, देखें लिस्ट

Films Releasing in Theatres this October: इस फेस्टिव सीजन हो जाइए तैयार एंटरटेनमेंट के एक धमाकेदार सफर के लिए, क्योंकि ये 6 फिल्में आपके त्योहारों को और भी रंगीन बनाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं…

3 min read
Oct 03, 2025
ये 6 फिल्में तहलका मचाने को हैं तैयार (सोर्स: X)

Films Releasing in Theatres this October: अक्टूबर का महीना मूवी ऑडियंस के लिए नया सौगात लेकर आया है। अगर आप सिनेमाघरों में जाने के मूड में है तो चिंता मत किजिए, सिनेमाघर कहानियों के खजाने में तब्दील हो गए हैं, जहां हर तरह की फिल्मों का कॉम्बो देखने को मिलेगा। इस महीने पौराणिक नाटकों से लेकर हल्की-फुल्की कॉमेडी तक, रोमांस, एक्शन, यादें और रोमांच से भरपूर फिल्में रिलीज हो रही हैं।

ये भी पढ़ें

रहस्य और रोमांच का ऐसा जादू… Kantara: Chapter 1 देखते हुए एक महिला करने लगी अजीबोगरीब हरकतें, वीडियो वायरल

द ताज स्टोरी (The Taj Story)

द ताज स्टोरी (सोर्स: X)

तुषार अमरीश गोयल द्वारा निर्देशित 'द ताज स्टोरी' एक कोर्टरूम ड्रामा है जो ताजमहल के विकास से जुड़े विवादित सवालों की गहराई में जाता है। ये फिल्म पारंपरिक ऐतिहासिक परेशानियो को चुनौती देती है और एक नई बहस को जन्म देती है। बता दें कि ये फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है।

बाहुबली: द एपिक (Baahubali: The Epic)

बाहुबली: द एपिक( सोर्स: X)

एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित 'बाहुबली: द एपिक' उनकी 2 भागों वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' (2015) और 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' (2017) का रीमास्टर्ड और री-एडिटेड है। अब इस महाकाव्य को एक नई कहानी के रूप में 31 अक्टूबर को पेश किया जाने वाला है।

लॉर्ड कर्जन की हवेली (Lord Curzon Ki Haveli)

लॉर्ड कर्जन की हवेली (सोर्स: X)

फिल्म 'लॉर्ड कर्जन की हवेली' अंशुमान झा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। ये फिल्म पहचान और अपनेपन के विषयों को तलाशती है, और इसमें रहस्य, कॉमेडी और पौराणिक नाटकों का मिश्रण है ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है।

सिंगल सलमा (Single Salma)

सिंगल सलमा (सोर्स: X)

हुमा कुरैशी, सनी सिंह और श्रेयस तलपड़े अभिनीत फिल्म 'सिंगल सलमा' 31 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में हुमा कुरैशी एक अलग अंदाज में नजर आएंगी।

एक दीवाने की दीवानियत (Ek Deewane Ki Deewaniyat)

एक दीवाने की दीवानियत (सोर्स: X)

यह रोमांटिक ड्रामा एक रिश्ते की जटिलताओं में डूबने की उम्मीद है, जो जुनून, दिल टूटने और भावनात्मक संघर्ष की पड़ताल करता है। फिल्म प्रेम की गहराइयों और दर्द को बयां करती है। ये फिल्म 21 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने के लिए तैयार है।

थम्मा ( Thamma)

थम्मा (सोर्स: X)

आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक हॉरर-कॉमेडी में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म हंसी और डर के साथ रोमांस का तड़का लगाती है। ये फिल्म 21 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने के लिए तैयार है।

इस अक्टूबर में बॉक्स आफिस में जाकर इन अलग-अलग प्रकार की फिल्मों का आनंद लें और कहानियों के इस खजाने का अनुभव करें।

Published on:
03 Oct 2025 05:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर