बॉलीवुड

8 साल पहले बारिश ने मचाया था ऐसा तांडव, रातों-रात बदल गया था माहौल, रुक सकती थी Virushka की शादी

Virat Kohli and Anushka Sharma Wedding: आज से 8 साल पहले, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी में बारिश ने ऐसा तांडव मचाया था कि उनकी ड्रीम वेडिंग लगभग रूक ही गई थी। रातों-रात मौसम बदल गया और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। शादी का मंडप पूरी तरह से तहस-नहस हो गया और वेडिंग प्लानर्स को आनन-फानन में सब कुछ बदलना पड़ा…

2 min read
Oct 05, 2025
विराट और अनुष्का की शादी में बारिश ने मचाया था तांडव (सोर्स: X)

Virat Kohli and Anushka Sharma Wedding: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, जिन्हें प्यार से Virushka कहा जाता है, बी-टाउन के सबसे चहेते कपल में से एक हैं। 2017 में इटली में एक बेहद निजी समारोह में दोनों ने शादी की, जिसमें केवल उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे। अब, सालों बाद उनकी शादी की कुछ अनसुनी बातें सामने आई हैं। बता दें कि विराट और अनुष्का की शादी के फोटोग्राफर विशाल पंजाबी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी शादी के दौरान कैसे मुश्किलें आईं और बारिश ने सब कुछ अस्त-व्यस्त कर दिया था।

ये भी पढ़ें

एक दाना बना मुसीबत का कारण, सहम गया अर्चना पूरन सिंह का पूरा परिवार

Virat Kohli और Anushka Sharma की शादी के दौरान बारिश ने मचाया था तांडव

दरअसल, आधुनिका सिंह के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए विशाल पंजाबी ने बताया कि जब वे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी शूट करने के लिए इटली पहुंचे, तो वहां लगातार बारिश हो रही थी और अंतिम समय में शादी का स्थान बदलना पड़ा था। फोटोग्राफर ने आगे बताया कि कपल की वेडिंग प्लानर उस रात बिल्कुल भी नहीं सो पाई थीं, क्योंकि वे मंडप को दूसरी जगह शिफ्ट करने में व्यस्त थीं।

कपल की वेडिंग प्लानर ( सोर्स: X)

इतना ही नहीं, विशाल ने याद करते हुए कहा, 'हमें लास्ट तक ये भी नहीं पता था कि हम वास्तव में किसकी शादी शूट करने जा रहे हैं। ये एक बेहद गोपनीय इवेंट था, जिसमें केवल 40 करीबी लोग ही शामिल हुए थे। फिर अचानक बारिश का तांडव शुरू हो गया, जिससे शादी का मंडप पूरी तरह से तबाह हो गया। वेडिंग प्लानर्स को दूसरी लोकेशन ढूंढने में बहुत मेहनत करनी पड़ी।' इसके बाद उन्होंने बताया कि देविका नारायण, जो उनकी वेडिंग प्लानर थीं, पूरी रात मंडप को शिफ्ट करने में लगी रहीं और बिल्कुल भी सो नहीं पाईं।

रातों-रात बदल गया था महौल

विराट और अनुष्का ने विशाल का पहले कोई काम नहीं देखा था, इसीलिए उन्हें अपनी वेडिंग प्लानर्स पर पूरा भरोसा था। विशाल ने आगे कहा कि, 'उन्होंने मुझे पूरी आजादी दी थी। मुझे शादी में एक खास तरह का सूफीपन महसूस हुआ। एक दैवीय आध्यात्मिकता और एक-दूसरे के लिए अटूट प्रेम था। ये एक अद्भुत अनुभव था।'

विराट और अनुष्का की शादी में बारिश ने मचाया था तांडव (सोर्स: X)

बता दें कि विशाल पंजाबी के इस खुलासे से पता चलता है कि विराट और अनुष्का की शादी में कितनी मुश्किलें आई थीं, लेकिन उन चुनौतियों का सामना करते हुए भी उन्होंने अपनी शादी को यादगार और खूबसूरत बना दिया। इससे ये पता चलता है कि उन्हें अपने वेडिंग प्लानर्स पर कितना भरोसा था और उन्होंने किस तरह से उस खास दिन को सफल बनाने में मदद की।

ये भी पढ़ें

खान के खानदान में आई नन्ही परी, गूंजी खुशियों की किलकारी, दोबारा पापा बने अरबाज खान

Updated on:
05 Oct 2025 05:53 pm
Published on:
05 Oct 2025 05:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर