The biggest masterplan in Bollywood:आज हम सिर्फ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के उन तीन टॉप यूनिवर्स की बात करेंगे, जिन्होंने अपनी खुद की दुनिया बनाई। कोई आपके लिए टाइगर-पठान लेकर आया, तो कोई स्त्री और सिंघम…देखें
Bollywood: सिनेमा प्रेमियों के लिए अगले कुछ साल बेहद शानदार होने वाले हैं। वजह हैं वो फिल्में, जिनमें से कुछ का बजट 1000 करोड़ तक है। तो कुछ में आपके पसंदीदा कलाकार होंगे। शायद किसी नए अवतार में तो कुछ उसी अंदाज में जिसके लिए उन्हें खूब प्यार मिला है।
आज हम सिर्फ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के उन तीन टॉप यूनिवर्स की बात करेंगे, जिन्होंने अपनी खुद की दुनिया बनाई। कोई आपके लिए टाइगर-पठान लेकर आया, तो कोई स्त्री और सिंघम। रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स, आदित्य चोपड़ा की वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स और दिनेश विजन की मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स है। हलांकि तीनों ही यूनिवर्स कई बड़ी फिल्में लेकर आ रहे हैं, जानिए कितने कलाकारों पर लगा है दांव।
इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में दिनेश विजन की मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स है। वजह है कैलेंडर, जिसमें साल 2028 तक की फिल्मों का ऐलान हो चुका है। हालांकि वाईआरएफ स्पाई और कॉप यूनिवर्स के लोगों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। तो आइए जानते हैं तीनों यूनिवर्स की आने वाली फिल्मों के बारे में। साथ ही, कौन से 20 एक्टर्स 16 फिल्मों में नजर आएंगे?
आदित्य चोपड़ा की वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में जिस फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा है, वो है वॉर 2। ये फिल्म इसी साल 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर आमने-सामने होंगे। कियारा आडवाणी फीमेल लीड के तौर पर नजर आएंगी। इस फिल्म का अच्छा प्रदर्शन आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए काफी अहम है। इसे यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म भी कहा जा रहा है।
इसके साथ ही श्रद्धा कपूर साल 2027 में 'स्त्री 3' के साथ एक बार फिर वापसी करेंगी। इस फिल्म की रिलीज डेट 13 अगस्त चुनी गई है। उसके बाद बारी है शरवरी की 'महा मुंज्या' की। जो 24 दिसंबर 2027 को रिलीज होगी। आखिर में सबसे बड़ी टक्कर होगी। पहला महायुद्ध कब साल 2028 में रिलीज होगा, जिसकी तारीख है- 11 अगस्त। वहीं दूसरे महायुद्ध की फिल्म के लिए 18 अक्टूबर की तारीख रखी गई है। बता दें कि मैडॉक के लिए पिछले कुछ साल धमाकेदार होने वाले हैं।