Movie Srikanth: राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'श्रीकांत' इन दिनों सुर्खियों में है। इसी बीच फिल्म का नया गाना 'पापा कहते हैं' रिलीज हुआ है, जिसके लॉन्च इंवेट पर आमिर खान इमोशनल नजर आए।
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'श्रीकांत' को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म एक मशहूर बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक है। जिसमें राजकुमार राव इस बिजनेसमैन के किरदार में नजर आएंगे। हाल ही में इस फिल्म का नया गाना 'पापा कहते हैं' रिलीज हुआ है, जिसका बीते दिनों लॉन्च इवेंट रखा गया था। ये गाना आमिर खान की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के ऑरिजनल सॉन्ग का रीमेक है। ऐसे में इस गाने की लॉन्चिंग के दौरान इवेंट में आमिर खान भी मौजूद रहे और इस दौरान उन्हें भावुक होते हुए भी देखा गया।
'पापा कहते हैं' के सांग लॉन्च के दौरान आमिर खान को भावुक होते हुए देखा गया। जब स्टेज पर सिंगर्स गाना गा रहे हैं तो इस दौरान उनके साथ-साथ आमिर खान भी गुनगुना रहे हैं। इस दौरान उनके आंखें भी भर आती है, हालांकि वो किसी तरह से अपने आंसुओं को रोककर खड़े हो जाते हैं और तालियां बजाने लगते हैं।
यह भी पढ़ें: चंकी पांडे ने कंफर्म किया अनन्या-आदित्य का रिलेशनशिप! जानें क्या बोले एक्टर
1988 में रिलीज हुई आमिर खान की डेब्यू फिल्म 'कयामत से कयामत तक' का गाना 'पापा कहते हैं' खूब फेमस हुआ था और आज भी इस गाने को लोग सुनना पसंद करते हैं। यकीनन इस गाने से आमिर खान के लगाव स्वाभाविक है। अब आमिर के इस गाने को राजकुमार राव की इस फिल्म में बड़ी की खूबसूरती से फिल्माया गया है, जिसमें 'श्रीकांत' का सफर इमोशनल करने वाला है। फैंस को ये गाना भी काफी पसंद आ रहा है।