बॉलीवुड

नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में दिखेगा Aamir Khan का रफ-टफ अंदाज, खुद शेयर की डिटेल्स

Aamir Khan Movie Sitaare Zameen Par: आमिर खान ने अपनी अपकमिंग मूवी सितारे जमीन पर को लेकर हाल ही में बात की है। उन्होंने बताया है कि इस मूवी में कैसा होगा उनका रोल।

2 min read
Apr 21, 2025
आमिर खान सितारे जमीन पर

Aamir Khan Movie Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। इस बार वो अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में हैं।

आमिर खान ने खुद इस फिल्म को लेकर कुछ दिलचस्प बातें साझा की हैं, जिससे उनके फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है।

सितारे जमीन पर में ऐसा होगा किरदार 

आमिर ने बताया कि वो इस फिल्म में गुलशन नाम के बास्केटबॉल कोच का किरदार निभा रहे हैं, जो बिल्कुल अलग स्वभाव का है। उन्होंने कहा-" तारे जमीन पर में मेरा किरदार निकुंभ एक बहुत ही संवेदनशील व्यक्ति था। इस फिल्म में मेरे किरदार का नाम गुलशन है लेकिन उसका व्यक्तित्व निकुंभ से बिल्कुल विपरीत है। गुलशन बहुत रूखा है, पॉलिटिकली इनकरेक्ट है और सबको भला-बुरा कहता है। यहां तक कि अपनी पत्नी, मां और सीनियर कोच से भी लड़ता है।"

उन्होंने आगे कहा-"फिल्म की कहानी इस बारे में है कि वो कैसे बदलता है। कैसे 10 लोग, जिनमें से कुछ डाउन सिंड्रोम, ऑटिज्म, अलग-अलग डिस्एबिलिटी हैं, उसे सिखाते हैं कि एक अच्छा इंसान होना क्या है। मूल रूप से ये एक स्पेनिश फिल्म है और हमने इसका एक भारतीय संस्करण बनाया है।"

कैसी मूवी होगी सितारे जमीन पर 

आमिर खान ने बताया कि जहां ‘तारे जमीन पर’ ने दर्शकों को भावुक कर दिया था, वहीं ‘सितारे जमीन पर’ एक हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म होगी। ये फिल्म प्यार, दोस्ती और स्पेशली-एबल्ड लोगों की जिंदगी पर आधारित होगी, लेकिन एक मजेदार अंदाज में।

जेनेलिया देशमुख भी निभाएंगी अहम किरदार

फिल्म में आमिर खान के साथ एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। दोनों की जोड़ी को दर्शकों के बीच देखने के लिए काफी उत्सुकता है।

कब रिलीज होगी ‘सितारे जमीन पर’?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं इसका ट्रेलर 1 मई 2025 को अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ के साथ रिलीज किया जाएगा।

Published on:
21 Apr 2025 12:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर