
सोहेल खान और सीमा सजदेह
Sohail Khan Ex Wife Seema Sajdeh: सीमा सजदेह ने साल 1998 में बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान से शादी की थी। वो सलमान खान के घर की बहू थीं। ये रिश्ता साल 2002 में तलाक के साथ खत्म हो गया। अब सालों बाद, सीमा ने खुलकर बताया है कि ये तलाक उनकी जिंदगी कैसी है, साथ ही उन्होंने रिलेशनशिप पर कमेंट किया है।
एक पॉडकास्ट शो 'द हीलिंग सर्किल' में सीमा सजदेह ने बताया कि शादी के दौरान वो काफी हद तक दूसरे पर निर्भर हो गई थीं। उन्होंने कहा-“शादी में बेफिक्र होना और हर चीज सामने वाले पर डाल देना आसान होता है।” मगर तलाक के बाद उन्हें स्वास्थ्य बीमा, वित्तीय मामलों और सर्जरी के बाद की जिम्मेदारियों जैसी चीजों को अकेले संभालना पड़ा।
उन्होंने कहा कि अब वो अपने जीवन के इस बदलाव को एक सकारात्मक मोड़ मानती हैं।-“मैंने अकेले डिनर करना, ट्रैवल करना और अपनी कंपनी को एन्जॉय करना सीख लिया है।” सीमा मानती हैं कि अब वो पहले से कहीं ज़्यादा मजबूत और आत्मनिर्भर हो चुकी हैं। उन्होंने कहा-“आज मुझे लगता है कि मैं बहुत बेहतर इंसान बन गई हूं।”
पर्सनल लाइफ की बात करें तो सीमा इस समय कथित तौर पर विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं। दोनों को कई बार साथ में देखा गया है। उन्होंने रिलेशनशिप पर भी बात की।
सीमा ने कहा- "मैं ईमानदारी से कह रही हूं, अफेयर कोई डील-ब्रेकर नहीं है। हम इंसान हैं। आप इससे आगे बढ़ते हैं और ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि ये किस तरह का अफेयर था। भले ही आप किसी के बारे में सोच रहे हों, आपने वैसे भी धोखा दिया है। डील-ब्रेकर वास्तव में ये देखना है कि आप दोनों जीवन में कैसे आगे बढ़ रहे हैं। लाइफ छोटी है इसे जियो और खुश रहो। हंसी सबसे अच्छी दवा है, और जिस दिन आप साथ में हंसना बंद कर देते हैं तो ये खत्म हो जाता है।"
Published on:
20 Apr 2025 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
