8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान बनने वाले थे RAW के खुफिया एजेंट! नाम भी हो गया था फाइनल, फिर क्यों हुई बंद?

Salman Khan Dropped Movie: सलमान खान की लेटेस्ट मूवी सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर चल न सकी। इसी बीच खबर आई है कि सलमान की एक मूवी डब्बा बंद हो गई, जिसमें वो रॉ के एजेंट बन सकते थे।

2 min read
Google source verification
salman-khan-ravindra-kaushik-biopic-dropped-reveals-raid-2-director

सलमान खान की ब्लैक टाइगर मूवी

Salman Khan Dropped Movie: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को फिल्म सिकंदर से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। अब उनके अगले प्रोजेक्ट को लेकर कुछ क्लियर नहीं हुआ है।

कभी खबर आती है कि वो संजय दत्त के साथ फिल्म बनाएंगे, तो कभी साउथ की किसी बड़ी फिल्म की चर्चा होने लगती है। मगर अब खबर आई है कि उनकी एक मूवी बंद हो गई है।

यह भी पढ़ें: दूसरी बार साथ दिखेंगे तमन्ना भाटिया और जॉन अब्राहम, इस फिल्म में हुई एंट्री, रोहित करवाएंगे धांसू एक्शन

सलमान खान को करना था इंडियन स्पाई का रोल

इस मूवी जब सलमान खान को इंडियन स्पाई रविंद्र कौशिक का रोल प्ले करना था। एक्टर को उनकी बायोपिक में कास्ट किया गया था। रविंद्र को ‘ब्लैक टाइगर’ के नाम से जाना जाता है और वो भारत के सबसे साहसी खुफिया एजेंट माने जाते हैं।

यह भी पढ़ें: Box Office Collection: ‘केसरी-2’ ने दी ‘जाट’ को मात, दूसरे दिन हुआ अक्षय कुमार की मूवी का बंपर कलेक्शन

क्यों बंद हो गई फिल्म?

फिल्म का निर्देशन 'रेड' और 'रेड 2' बनाने वाले राज कुमार गुप्ता कर रहे थे। उन्होंने खुद पीटीआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार थी और सलमान खान ने इसे सुनकर तुरंत हां भी कर दी थी। लेकिन फिल्म के लिए जो बायोपिक राइट्स लिए गए थे, वे एक्सपायर हो गए और उन्हें रिन्यू नहीं किया गया। इस वजह से प्रोजेक्ट को रोकना पड़ा।

5 साल की मेहनत पर पानी फिर गया

राज कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्होंने पिछले 5 सालों से रविंद्र कौशिक की जिंदगी पर रिसर्च की थी। सलमान खान के फैन्स भी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित थे। लेकिन अब ये प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया है।

क्या भविष्य में दोबारा बनेगी ये फिल्म?

फिलहाल इस बायोपिक के फिर से बनने को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है। लेकिन अगर ये फिल्म बनती और सलमान इसमें रविंद्र कौशिक का किरदार निभाते, तो ये उनके करियर के लिए एक बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता था।