बॉलीवुड

ऐश्वर्या से अनबन की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन ने किया ऐसा काम, तलाक की खबरें फिर तेज

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Divorce: अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय से तलाक की खबरों के बीच एक ऐसा काम किया है जिससे हर कोई हैरान हो रहा है।

2 min read
Aug 09, 2024
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Divorce: बॉलीवुड में हर दिन तलाक से लेकर ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं। कपल सालों के रिश्ते पल भर में भूलकर आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे ही खबर है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के रिश्ते में भी फटास आ गई है। पिछले एक साल से कहा जा रहा है कि दोनों अलग-अलग रहते हैं और अब इसके सबूत भी दिखने लगे हैं। ऐश्वर्या हर इवेंट, पार्टी और शादियों में अकेले पहुंचती हैं। अभिषेक बच्चन अपने परिवार के साथ नजर आते हैं। जिससे तलाक की खबरें अक्सर आती रहती हैं। वहीं, अब एक बार फिर अभिषेक बच्चन ने ऐसा ही कुछ किया है जिससे दोनों के अलग होने की खबरें हैं और यह देखकर फैंस भी हैरान हो रहे हैं।

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या में नहीं है चीजे ठीक (Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Divorce)

थोड़े समय पहले ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या के साथ अकेले न्यूयोर्क छुट्टियां मना कर लौटी थीं। तब भी अभिषेक से उनके तलाक की खबरों ने फैंस को काफी परेशान किया था। अब अभिषेक बच्चन भी अकेले पेरिस पहुंचे हैं। उनका पेरिस ओलंपिक से फोटोज खुद शेयर कि है और उसमें कैप्शन भी दिया है। इसमें उन्हें अकेले देखा जा सकता है। अभिषेक ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "Represent!! #JaiHind #comeonIndia ।" इस फोटो में अभिषेक ने देश का झंडा हाथ में लिया हुआ है और सफेद टी-शर्ट के साथ येलो शर्ट और ब्लू जीन्स पहनी हुई नजर आ रहे हैं। इस फोटो पर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “क्या वाकई दोनों अलग हो गए हैं?” दूसरे ने लिखा, “ऐश्वर्या कहां हैं?” तीसरे ने लिखा, “ऐश्वर्या और आप दोनों एक साथ काफी अच्छे लगते हो” चौथे ने लिखा, “भाई तलाक पक्का है या रूमर्स है? प्लीज क्लैरिटी दे दो।” एक अन्य ने लिखा, “काश आप दोनों फिर एक साथ हो जाएं और अमिताभ जी का घर न टूटे।” कपल के अलग होने की खबरों से उनके फैंस भी खासा निराश नजर आ रहे हैं। हर कोई चाहता है कि ये फैमिली एक बार फिर पूरी हो जाए। वहीं, ऐश्वर्या और अभिषेक अपना-अपना क्वालिटी टाइम एक साथ नहीं अलग-अलग रहकर और एंजॉय करके बिता रहे हैं।

Also Read
View All

अगली खबर