बॉलीवुड

आमिर के इस एक्टर ने ली जयपुर में अंतिम सांस, लगान में निभाया था दमदार किरदार…

फिल्मों के अलावा थिअटर,सीलियर और नॉन-हिंदी फिल्मों में किया दमदाम रोल...

3 min read
Jan 08, 2018
Shrivallabh Vyas

अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले ईश्वर काका यानी मशहूर अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास अब हमारे बीच नहीं रहे। कई हिट फिल्में देने वाले श्रीवल्लभ ने जयपुर में अपनी आखिरी सांसे ली। लंबे समय से बीमारी के चलते वो फिल्मी दुनिया से पूरी तरह दूर हो चुके थे।

2008 में पैरालाइसिस के अटैक के बाद ही वह दुबारा बिस्तर से न उठ सके। उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म रही 'लगान' और 'सरफरोश' में दमदार रोल निभाकर अपने रोल को सदा के लिए यादगार बना दिया। फिल्म लगान में उन्होंने ने ईश्वार काका का रोल निभाया था। आपको बता दें कि 'लगान' ऐक्टर श्रीवल्लभ व्यास का रविवार को सुबह निधन हो गया।

सूत्रों के हवाले से उनका अंतिम संस्कार रविवार शाम को ही कर दिया गया था। फिल्म 'सरफरोश' में उन्होंने आईएसआई के मेजर आलम बेग का रोल निभाया था। उन्होंने आमिर खान के साथ दो हिट फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों में उनका रोल भले ही छोटा रहा, लेकिन दर्शकों पर उनके रोल गहरा छाप छोड़ा।

इसके अलावा उन्होंने 1993 में आई फिल्म 'सरदार' में भी काम किया। जिसमें व्यास ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का रोल निभाया था। वहीं 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'सत्ता' में एक दमदार राजनेता की भूमिका अदा की। वहीं 1999 में आई 'शूल' में भी उनकी ऐक्टिंग को काफी सराहना मिली थी। उन्होंने कई हॉरर फिल्मों में भी काम किया। 2008 में विक्रम भट्ट द्वारा निर्मित हॉरर फिल्म '1920' में भी व्यास डॉक्टर के अहम किरदार में दिखे थे।

व्यास ने अपने पूरे करियर में छोटी-बड़ी फिल्मों को मिलाकर करीब 60 फिल्मों में काम किया। व्यास ने लंबे समय तक थिअटर में भी काम किया था। व्यास ने फिल्मों के अलावा कई टेलीविज़न सीरियलों में भी अहम किरदार निभाएं है। इसके साथ ही उन्होंने नॉन-हिंदी फिल्मों में भी काम किया।

उन्होंने अपने जीवन में हर तरह के रोल को जीया है। आपको बता दें कि आर्थिक तंगी के चलते उनका इलाज मुंबई में न करा कर उन्हें गृह जिले जैसलमेर में उनका इलाज कराया गया। इसके बाद अभी उनका इलाज जयपुर में चल रहा था। श्रीवल्लभ व्यास अपने पीछे पत्नी शोभा और दो बेटियों को छोड़कर गए हैं।

ये भी पढ़ें

तारे जमीन पर के चाइल्ड आर्टिस्ट के प्यार में पड़ी इस टीवी कलाकार की बेटी

Published on:
08 Jan 2018 10:00 am
Also Read
View All

अगली खबर