एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने अपने पति केएल राहुल के लिए इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की। इस स्टोरी में एक्ट्रेस ने क्रिकेटर पति की सरहाना की है।
सुनिल शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसको लेकर वह चर्चा में आ गई हैं। इस पोस्ट में अथिया ने अपने पति और क्रिकेटर केएल राहुल पर जमकर प्यार लुटाया है और उनके बेहतरीन खेल की प्रशंसा की है।
अथिया शेट्टी हमेशा से ही पति केएल राहुल की चियरलीडर रही हैं और वह अपने पति की सराहना करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। इस बार भी अथिया शेट्टी अपने पति के शानदार खेल की मुरीद हो गई और सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर उन पर प्यार लुटाया। दरअसल, आईपीएल 2024 में बीते दिन लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में कप्तान केएल राहुल ने अच्छे रन बनाए और अपनी टीम को 8 विकेट से शानदार जीत दिलाई है।
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2015 में 'हीरो' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिर वह 2017 में फिल्म 'मुबारकां' में नजर आईं। अथिया को आखिरी बार 2019 में 'मोतीचूर चकनाचूर' में देखा गया था। एक्ट्रेस इस समय फिल्मी दुनिया से दूर हैं मगर सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं।