
2025 में सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट (सोर्स: IMDb)
Google Most Searched Movies 2025 Bollywood : साल 2025 की गूगल सर्च रैंकिंग में कई पूरानी फिल्मों ने सुर्खियां बटोरीं है। बता दें, Google ने Year in Search 2025 की लिस्ट जारी कर दी हैं और इस बार दर्शकों की पसंद में नए ब्लॉकबस्टर्स, लोकप्रिय फ्रेंचाइजी फिल्में और पुरानी फिल्मों की वापसी का दिलचस्प मेल देखने को मिला है।
इस लिस्ट में सबसे ऊपर ‘सैयारा’ ने जगह बनाई है, जिसमें अहम भूमिका निभाई है अहान पांडे और अनीता पड्डा ने और इसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर लगातार बने रहने वाले बज ने इसे 2025 की सबसे अधिक सर्च की जाने वाली फिल्म बना दिया है।
दूसरे नंबर पर ऋषभ शेट्टी की 2022 की सुपरहिट फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 है, जिसकी कहानी लोककथाओं पर आधारित है। बता दें, इसकी विशाल दुनिया, विजुअल्स और रहस्यमय प्रोमो ने ग्लोबली फैंस को बांधे रखा है, जिसके चलते ये पूरे साल चर्चा में रही।
तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की 'कुली 2' इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है और इसके पीछे का वजह रजनीकांत की जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस, अनिरुद्ध रविचंदर का चार्ट-टॉपिंग म्यूजिक और फिल्म के साथ जुड़ी पुरानी यादें है, जिससे 'कुली 2' पर चर्चा चल रही है और दर्शकों में उत्सुकता और सर्च इंटरेस्ट दोनों बढ़ा दिए है।
यश राज फिल्म्स की फ्रैंचाइजी 'वॉर 2' लिस्ट में चौथे नंबर पर है। बता दें, ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की तिकड़ी के साथ ये हाई-ऑक्टेन स्पाई यूनिवर्स दर्शकों की कल्पना जगाने में सफल रही, जिससे जूनियर एनटीआर का बॉलीवुड डेब्यू इंटरनेट पर टॉप सर्च में बदल गया और वॉर 2' पूरे साल सर्च-मैग्नेट बना रहा।
साल 2016 की रोमांटिक ड्रामा 'सनम तेरी कसम' का जोरदार कमबैक। फिल्म की 2025 में री-रिलीज ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है सिर्फ 12 दिनों में इस री-रिलीज फिल्म ने करीब 31.9 करोड़ कमाए थे।
इतना ही नहीं, टॉप 10 में शामिल होने वाली अन्य फिल्में भी है, जैसे- मार्को, हाउसफुल 5, गेम चेंजर, मिसेज और महावतार नरसिंह। दरअसल, अलग-अलग कारणों से ये फिल्में पूरे साल लोगों की जिज्ञासा का केंद्र बनी रहीं कहीं स्टारकास्ट के कारण, कहीं बड़े फ्रेंचाइजी नाम की वजह से, तो कहीं क्षेत्रीय सिनेमा की बढ़ती वैश्विक पकड़ के चलते।
बता दें, 2025 का ट्रेंड ये दर्शाता है कि दर्शक न सिर्फ नई कहानियों के पीछे हैं, बल्कि वो पुरानी यादों, सितारों और मजबूत फ्रैंचाइजी को भी देखना पसंद करते हैं। सोशल मीडिया, री-रिलीज, म्यूजिक हिट्स और सीक्वल-ओ-रुमर इन सर्च ट्रेंड्स को हवा देने का असली रीजन है।
Updated on:
08 Dec 2025 03:01 pm
Published on:
08 Dec 2025 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
