बॉलीवुड

Akshay Kumar संग पुरानी तस्वीर शेयर कर परेशान हुईं Karisma Kapoor, कमेंट कर फैंस ने की मदद

अभिनेत्री करिश्मा कपूर ( Karisma Kapoor ) ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) संग ली तस्वीर को याद करने में हुई बहुत परेशानी

2 min read
Karisma kapoor forgot Memories Of Old Pic With Akshay Kumar

नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( Coronavirus ) ने सभी इंसानो की लाइफ को रोक सा दिया है। लेकिन इस दिनों को खास बनाने के लिए भी लोग घरों में रहकर कुछ नया करने का ट्राई कर रहे हैं। इस समय को बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs ) बड़े ही अच्छे ढंग से व्यतीत कर रहे हैं। सभी अपने घरों में रहकर ही अपना और अपने फैंस का मनोरंजन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सभी सोशल मीडिया पर पहले से ज्यादा एक्टिव हो गए हैं। इस बीच खूबसूरत एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ( Karisma Kapoor ) भी अपने सोशल अकाउंट को काफी अपडेट करती हुई नज़र आ रही हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एक थ्रोबैक (Karisma Throwback Pic ) तस्वीर पोस्ट की है।

दरअसल, करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम ( Karisma Kapoor Instagram ) पर अभिनेता अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) संग एक तस्वीर पोस्ट की । जिसमें दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। ये तस्वीर 90 के दशक की है। अब हुआ कुछ यूं कि लोलो ने फोटो पोस्ट तो कर दी। लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि ये तस्वीर कब और कहां ली गई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने कैप्शन में लिखकर दी है। बेबो ने फोटो के नीचे कैप्शन में लिखा-'मुझे बिल्कुल भी याद नहीं आ रहा है कि ये तस्वीर कौन सी फिल्म की है और इसे कब और कहा खींचा गया था। लेकिन सच में उस वक्त क्या एनर्जी हुआ करती थी। अक्षय कुमार को टैग करते हुए उन्होंने कहा क्या दिन थे वो।' तस्वीर में दोनों ही ब्लैक एंड वाइट के आउटफिट पहने दिखाई दे रहे हैं। जिसमें दोनों का लुक काफी शानदार लग रहा है।

अब जब करिश्मा अपनी इस तस्वीर के बारें में भूल गई हैं। तो ऐसे में जाहिर सी बात है कि उनकी तस्वीर को देख उनके फैंस जरूर उन्हें याद दिलाएंगे कि ये उनकी कौन-सी फिल्म हैं। फैंस भी कमेंट कर उन्हें फिल्म को याद करने में मदद कर रहे हैं। वैसे बता दें 90 के दशक की साल 1994 में आई फिल्म सुहाग ( Suhaag ), 1996 में फिल्म सपूत ( Sapoot ), 2001 में फिल्म 'एक रिश्ता: द बॉन्ड ऑफ लव' ( Ek Rishta: The Bond Of Love ) के अलावा उन्होंने 'हां मैंने प्यार किया है' ( Haan Maine Pyar ), जैसी फिल्मों में एक साथ काम चुके हैं। वैस इन दिनों सभी स्टार्स अपने पुराने दिनों को याद कर अपनी थ्रोबैक तस्वीरों को फैंस संग शेयर कर रहे हैं।

Published on:
09 May 2020 02:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर