बॉलीवुड

27 साल बाद प्रभुदेवा और काजोल की जोड़ी बड़े पर्दे पर दिखेगी, जानें मूवी का नाम

Kajol-Prabhu Deva Movie Maharagani Queen of Queens: फिल्म मेकर्स ने पिछले दिनों 'महारागनी- क्वीन ऑफ क्वींस' मूवी का टीजर रिलीज किया था। 27 साल बाद प्रभुदेवा और काजोल की जोड़ी बड़े पर्दे पर एक बार फिर देख को मिलेगी।

2 min read
May 31, 2024
Kajol-Prabhu Deva Movie Maharagani Queen of Queens

Maharagni Release Date: काजोल हिंदी सिनेमा की बड़ी अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह जल्दी ही साउथ स्टार प्रभुदेवा के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। साउथ स्टार प्रभुदेवा कर काजोल की जोड़ी 27 साल बाद फिर देखने को मिलेगी। दोनों ने इससे पहले साल 1997 में आई फिल्म मिन्सारा कानावु में साथ काम किया था।

Maharagani Queen of Queens

'महारागनी’ मूवी में एक साथ दिखेंगे प्रभुदेवा और काजोल

इस साल की धाकड़ फिल्मों में से एक 'महारागनी- क्वीन ऑफ क्वींस' मूवी का टीजर पिछले दिनों फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रिलीज किया था। टीजर में काजोल की फाइटिंग सीन्स काफी जबरदस्त है। वह एक साथ कई गुंडों को दुर्गा अवतार में पीटती नजर आ रही हैं। इसके अलावा टीजर में कई धांसू सीन भी हैं।
एक यूजर ने काजोल का एक्शन मोड देख लिखा, ‘ये है असली सिंघम’
आप भी देखें टीजर और काजोल का धाकड़ अंदाज-

Maharagani Queen of Queens Kajol

अपकमिंग 'महारागनी मूवी में नजर आएंगे ये स्टार्स

'महारागनी- क्वीन ऑफ क्वींस' मूवी में काजोल और प्रभुदेवा के लीड रोल में हैं। इसके अलावा अपकमिंग मूवी में नसीरुद्दीन शाह, संयुक्ता मेनन, जीशु सेनगुप्ता और आदित्य सील समेत कई स्टार्स एक साथ नजर आने वाले हैं। मूवी की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है।

Also Read
View All

अगली खबर