बॉलीवुड

‘आर्टिकल 370’ के बाद यामी गौतम का एक और धमाका, ‘धूम धाम’ ने OTT पर मचाया धमाल

Dhoom Dhaam Yami Gautam: आर्टिकल '370' की सफलता के बाद यामी एक और दमदार फिल्म के साथ लौटी हैं। यामी गौतम की 'धूम धाम' ने OTT पर धमाल मचा रखा है।

2 min read
Feb 15, 2025
Dhoom Dhaam Yami Gautam

Dhoom Dhaam Yami Gautam: यामी गौतम अपनी दमदार फिल्मों और शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। 'आर्टिकल 370' की जबरदस्त सफलता के बाद उन्होंने एक और बेहतरीन फिल्म ‘धूम धाम’ से वापसी की है, जिसने OTT पर धमाल मचा दिया है। यामी के फैंस उनकी इस नई फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं और एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया कि वह हर किरदार में जान डालने वाली अभिनेत्री (Dhoom Dhaam Yami Gautam)हैं।

अलग-अलग किरदारों में छा गई यामी

Dhoom Dhaam Yami Gautam

यामी गौतम हमेशा अपनी फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने विक्की डोनर, चोर निकल के भागा, लॉस्ट, ए थर्सडे, ओएमजी 2 और बाला जैसी फिल्मों में शानदार प्रदर्शन किया है। खास बात यह है कि वह गंभीर किरदारों से लेकर कॉमेडी तक हर रोल में फिट बैठती हैं। यही वजह है कि दर्शक उनकी हर फिल्म का इंतजार करते हैं।

श्रीदेवी से मिली प्रेरणा

कॉमेडी फिल्मों में अक्सर महिला कलाकारों को कम मौके मिलते हैं, लेकिन यामी का मानना है कि यह बदलना चाहिए। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ''मैं हमेशा श्रीदेवी जी की बड़ी फैन रही हूं। उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की थी। उम्मीद करती हूं कि महिलाओं के लिए भी ऐसे किरदार लिखे जाएं।''

धूम धाम में क्या खास है?

'धूम धाम' यामी के करियर में एक और नया चैप्टर जोड़ रही है। फिल्म में उनका किरदार दमदार और रोमांचक है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। OTT पर रिलीज होते ही फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला है, जिससे यह साफ है कि यामी की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है।

प्रतीक गांधी और यामी गौतम की फिल्म धूम धाम एक एक्शन थ्रिलर है जिसकी कहानी में कई मोड़ आते हैं। जब एक न्यूली मेरिड कपल की शादी की रात एक नाइटमेयर में बदल जाती है। उस रात उस कपल का कुछ हमलावर पीछा करते हैं तो उन्हें कई सीक्रेट्स रिवील करने पड़ते हैं। ऋषभ सेठ द्वारा निर्देशित यह फिल्म रोमांस, कॉमेडी और धमाकेदार एक्शन का फुल पैकेज है।

कब और कहां देखें धूम धाम मूवी- 14 फरवरी 2025 (नेटफ्लिक्स)

Also Read
View All

अगली खबर