Natasa Stankovic: एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने तलाक के 4 महीने बाद हार्दिक पांड्या और बेटे के बारे में बातें की हैं।
Hardik Pandya’s ex-wife Natasa Stankovic: बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इस साल जुलाई में अलग हो गए थे। दोनों ने एक स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर जारी बताया था कि वो दोनों तलाक ले रहे हैं।
हाल ही में नताशा ने तलाक के 4 महीने बाद हार्दिक पांड्या और अपने बेटे के बारे में खुलकर बातें की हैं। इसमें उन्होंने कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं।
दरअसल, तलाक के बाद नताशा सर्बिया चली गई थीं तो लोगों को लगा कि अब वो वहीं रहेंगी। मगर ऐसा नहीं है। उनके मुंबई वापस आने के बाद भी यही अटकलें चल रही थीं। इन्हें खारिज करते हुए नताशा ने कहा- "परिवार आखिरकार यहीं है। हम (हार्दिक और मैं) अभी भी परिवार हैं। हमारा एक बच्चा है और बच्चा हमेशा हमें परिवार बनाए रखेगा। मैंने वैसे भी ऐसा नहीं किया है क्योंकि अगस्त्य को दोनों माता-पिता के साथ रहना है।"
नताशा ने बताया कि वह हर साल सर्बिया जाती हैं, लेकिन उनका ध्यान भारत में अगस्त्य की परवरिश पर रहता है। एक्ट्रेस ने आगे कहा-"लोगों की धारणाएं मुझे प्रभावित नहीं करती हैं। मैं अपने आप में शांत हूं। मैं लोगों द्वारा मेरे बारे में धारणाएं बनाए जाने से शांत हूं।"
नताशा ने इस बात पर भी जोर दिया कि अलग होने के बावजूद, वो और हार्दिक एक परिवार हैं, जो अपने बच्चे के साथ एकजुट हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह सार्वजनिक धारणाओं और निर्णयों से अप्रभावित रहती हैं, और अपने बेटे की भलाई और जीवन के अपने नए अध्याय पर ध्यान केंद्रित करना चुनती हैं।