7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KGF वाले बैनर के साथ प्रभास ने साइन की 3 बड़ी फिल्में, बड़े पर्दे पर मचेगा एंटरटेनमेंट का धमाल!

Prabhas Upcoming Movies: KGF वाले होम्बले फिल्म्स और प्रभास ने तीन बड़ी फिल्मों के लिए हाथ मिलाया यहां जानिए डिटेल्स।

2 min read
Google source verification
Prabhas Upcoming Movies Actor signed 3 contracts with homble films

Prabhas Upcoming Movies: सुपरस्टार प्रभास और होम्बले फिल्म्स ने मिलकर कई फिल्मों के लिए एक खास डील की है। इस बड़े समझौते में सालार पार्ट 2 के साथ दो और फिल्में शामिल हैं जो एक के बाद एक रिलीज होंगी।

ये किसी भी एक्टर और प्रोडक्शन कंपनी के बीच की अब तक की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है, जिससे प्रभास और होम्बले दोनों के लिए नए और बड़े मौके आएंगे।

यह भी पढ़ें: रियल स्टोरी पर बेस्ड अभिषेक की इस मूवी का है मेगास्टार Amitabh Bachchan को बेसब्री से इंतजार

होम्बले फिल्म्स हाई क्वालिटी वाले प्रोजेक्ट्स की एक मजबूत लाइनअप बना रहा है, जो भारतीय दर्शकों के लिए टॉप लेवल सिनेमा लाने के लिए उनकी कमिटमेंट को दर्शाता है। छोटे से शुरू करके, होम्बले एक बार प्रोडक्शन हाउस के रूप में सामने आ गया है, जो अपनी सफल और सांस्कृतिक रूप से सार्थक फिल्मों के लिए जाना जाता है।

यह भी पढ़ें: कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ का नया पोस्टर रिलीज, जानिए कब आएगा टीजर

KGF चैप्टर 1, KGF चैप्टर 2, कंतारा और सालार 1 जैसी दुनिया भर में हिट होने के बाद, अब उनके पास एक रोमांचक लाइनअप है जिसमें मच अवेटेड कंतारा 2 और KGF चैप्टर 3 के साथ-साथ सुपरस्टार प्रभास की नई फिल्में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Movie: महापर्व छठ पर आधारित मूवी ‘छठ के बरतिया’ हुई रिलीज, फ्री में देखें यहां

प्रभास की अपकमिंग फिल्में 

भारत के सबसे पॉपुलर सुपरस्टार में से एक प्रभास के पास कई बड़ी फ़िल्में हैं, जैसे होम्बले फ़िल्म्स के साथ सलार 2, राजा साब, स्पिरिट, कल्कि 2 और फ़ौजी। होम्बले के साथ उनकी डील से उनके इस टॉप प्रोडक्शन हाउस के साथ गहरा रिश्ता साफ़ झलकता है। ये डील प्रभास को होम्बले के बैनर तले चार फ़िल्मों में काम करने का मौका देती है।

यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3: 7वें दिन ‘भूल भुलैया-3’ ने दी ‘सिंघम अगेन’ को पटखनी, जानें कितनी की कमाई

प्रभास जैसे व्यस्त स्टार के साथ लगातार तीन प्रोजेक्ट हासिल करना एक बड़ी कामयाबी है, जो दोनों के बीच मज़बूत विश्वास को दर्शाता है। प्रभास इस समय सबसे पॉपुलर एक्टर्स में गिने जाते हैं, क्योंकि उन्होंने अकेले सभी बड़ी फिल्म इंडस्ट्रीज को जोड़ा है। वो हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ मार्केट से जबरदस्त बिजनेस ले आते हैं, जो बाकी कोई और एक्टर नहीं कर पाया है।

यह भी पढ़ें: Nitin Chauhaan Death: 35 साल की उम्र में फेमस टीवी एक्टर का निधन, क्राइम पेट्रोल से हुए थे मशहूर

प्रभास और होम्बले के बीच साझेदारी भारतीय सिनेमा में एक रोमांचक नया चैप्टर शुरू करेगी। यह नए स्टैंडर्ड सेट करेगी और दुनिया भर के दर्शकों को आकर्षित करेगी, जिससे बड़े पैमाने पर बड़ी, बोल्ड कहानियों की ताकत का पता चलेगा।