8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रियल स्टोरी पर बेस्ड अभिषेक की इस मूवी का है मेगास्टार Amitabh Bachchan को बेसब्री से इंतजार

Amitabh Bachchan: मेगास्टार अमिताभ बच्चन को अपने बेटे अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म का बेसब्री से इंताजार।

3 min read
Google source verification
Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan: मेगास्टार अमिताभ बच्चन को अपने बेटे अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म का बेसब्री से इंताजार। बिग बी इसे समाज को जागृत करने वाली कहानी बता रहे हैं।

दरअसल, अमिताभ को अभिषेक की मूवी आई वान्ट टू टॉक का बेसब्री से इंतजार है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर दिल की बात लिखी। बताया कि यह फिल्म एक सच्ची कहानी से प्रेरित है।

यह भी पढ़ें: Bhagam Bhag 2: फिर पर्दे पर दिखेगी अक्षय कुमार गोविंदा की जोड़ी, बनेगा ‘भागम भाग’ का सीक्वल, जानें डिटेल्स

आई वांट टू टॉक सच्ची कहानी से है प्रेरित

“अर्जुन डे का जीवन और कहानी जिनके जीवन पर आधारित फिल्म आई वांट टू टॉक बनाई गई है और जो एक सच्ची जीवन कहानी से प्रेरित है, आपको जागरूक बनाती है। इसके बारे में मुझे केबीसी में सुनने का सम्मान प्राप्त हुआ। जब समय सीमित हो.. जब जीवन सीमित हो.. जब सीमा सीमित हो.. तो फिर सीमा क्या हो.. मेरे पास जवाब हैं.. आई वांट टू टॉक.. यह सब कह देता है।”

यह भी पढ़ें: Nitin Chauhaan Death: 35 साल की उम्र में फेमस टीवी एक्टर का निधन, क्राइम पेट्रोल से हुए थे मशहूर

आई वांट टू टॉक रिलीज डेट

फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया था और इसमें अभिषेक कई लुक में दिखे थे। इसमें उन्होंने अपने किरदार अर्जुन की असाधारण यात्रा दिखाई थी। जो गर्दन की सर्जरी से गुजरता है, विभिन्न चुनौतियों के साथ-साथ जीवन को देखने का अनूठा नजरिया भी दिखता है। शूजित सरकार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें: Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी! केस दर्ज, दोस्त SRK को भी आया था कॉल

अभिषेक बच्चन की लास्ट फिल्म

इससे पहले अभिषेक को आर. बाल्की द्वारा निर्देशित स्पोर्ट्स ड्रामा “घूमर” में देखा गया था। इसमें शबाना आजमी, सैयामी खेर और अंगद बेदी ने भी अहम किरदार निभाए थे। फिल्म में एक युवा बल्लेबाज अनिना की कहानी बताई गई है, जो अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू की पूर्व संध्या पर अपना दाहिना हाथ खो देती है। फिर एक असफल क्रिकेटर उसके जीवन में प्रवेश करता है और उसे नई उम्मीद देता है।

यह भी पढ़ें: Malaika Arora से ब्रेकअप के बाद अर्जुन कपूर अकेलेपन से जूझ रहे हैं? जानें ‘सिंघम अगेन’ स्टार का जवाब

अभिषेक बच्चन की अपकमिंग मूवी

अभिषेक का आगामी प्रोजेक्ट भी काफी दिलचस्प है। वो शाहरुख खान और सुहाना खान अभिनीत “किंग” में नजर आएंगे। उनका किरदार ग्रे शेड्स लिए होगा, फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है और निर्माण सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म साल के अंत में फ्लोर पर आ सकती है और 2025 में स्क्रीन पर रिलीज हो सकती है।