
Bhagam Bhag 2: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म ‘भागमभाग’ का सीक्वल बनेगा। प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी वर्ष 2006 में प्रदर्शित सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘भागम भाग’ अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार ने खरीदे हैं शेमारू से 'भागम भाग' के अधिकार। शेमारू एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर वो इस फिल्म का निर्माण करेंगे। लेखकों की एक नई टीम के साथ मिलकर फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है। अक्षय ने लोकप्रिय हेरा फेरी फ्रेंचाइजी के अधिकार भी हासिल कर लिए हैं और ऐसा लगता है कि वह बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन कॉमेडी को पुनर्जीवित करने के मिशन पर हैं।
कहा जा रहा है कि यदि सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ तो ‘भागम भाग 2’ की शूटिंग 2025 के अंत तक शुरू हो जाएगी। वर्ष 2026 में इसे रिलीज भी किया जा सकता है। भागम भाग 2 के लिए गोविंदा और परेश रावल की पुरानी जोड़ी के साथ फिर से काम करना चाहते हैं।
अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो, खिलाड़ी कुमार फिलहाल ‘हाउसफुल 5’ की शूटिंग कर रहे हैं और इसके बाद वो ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘भूत बंगला’ की शूटिंग करेंगे। इसके अलावा उनके पास ‘जॉली एलएलबी 3’ भी है जो अप्रैल 2025 में रिलीज होगी।
Updated on:
07 Nov 2024 12:18 pm
Published on:
07 Nov 2024 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
