
Sikandar Leaked Video: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। अभिनेता शूटिंग के लिए हैदराबाद में हैं। फिल्म की टीम हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस में एक भव्य सीन की शूटिंग कर रही थी।
मगर यहीं से सेट की कुछ तस्वीरें और वीडियो रिलीज से पहले ही इंटरनेट लीक हो गए। इससे मेकर्स की परेशान हो सकते हैं।
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। इसलिए लगातार सलमान इसकी शूटिंग कर रहे हैं। बिग बॉस 18 को भी वो इसी बीच होस्ट कर रहे हैं। मगर इसी बीच हैदराबाद वाले सेट से मूवी के कुछ वीडियो ऑनलाइन लीक हो गए हैं।
इसमें से एक में फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना मॉनिटर स्क्रीन पर दिख रही हैं। एक अन्य वीडियो सलमान खान की टीम सेट पर आती हुई दिखाई दे रही है। इन्हें देख लग रहा है कि यहां कोई एक्शन सीन शूट हुआ है।
इसके अलावा ट्विटर यानी एक्स पर सलमान खान की भी एक तस्वीर वायरल है। इसमें सलमान खान एक फैन के साथ पोज देते दिख रहे हैं। “ सिकंदर” का निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है। मुरुगादॉस ने ‘गजनी’ और “हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी” जैसी फिल्मों का भी निर्देशन किया है।
फिल्म का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया जा रहा है।
Updated on:
06 Nov 2024 06:07 pm
Published on:
06 Nov 2024 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
