7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी! केस दर्ज, दोस्त SRK को भी आया था कॉल

Salman Khan: सलमान खान को फिर से धमकी मिली है, ये खबर जानने के बाद फैंस को उनकी सुरक्षा की चिंता सता रही है।

2 min read
Google source verification
Salman Khan

salman khan

Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक और धमकी भरा कॉल आया है, जिससे उनकी सुरक्षा संबंधी चिंताएं फिर से बढ़ गई हैं। खबर है कि भाईजान को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से एक गाने को लेकर नई धमकी मिली है।

सलमान खान को फिर से मिली धमकी

ये धमकी गुरुवार को मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में भेजी गई। इसमें कहा गया है कि गीतकार की एक महीने के भीतर ऐसी हालत हो जाएगी कि वो अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा। अगर सलमान खान में हिम्मत है तो वो उन्हें बचा कर दिखाएं।

यह भी पढ़ें: Nitin Chauhaan Death: 35 साल की उम्र में फेमस टीवी एक्टर का निधन, क्राइम पेट्रोल से हुए थे मशहूर

22 दिनों में 5वीं बार सलमान को मिली धमकी

गौरतलब है कि, बीते 22 दिनों में 5वीं बार सलमान को धमकी मिली है। धमकी भरे मैसेज में 'सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई' पर एक गाने का जिक्र किया गया है। इससे पहले भी सलमान खान को मिली थी धमकी।

यह भी पढ़ें: Bhagam Bhag 2: फिर पर्दे पर दिखेगी अक्षय कुमार गोविंदा की जोड़ी, बनेगा ‘भागम भाग’ का सीक्वल, जानें डिटेल्स

तब उस मैसेज में कहा गया था- "लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा हूं और अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे (बिश्नोई समाज) मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये दान देने चाहिए। ऐसा न करने पर जान से मार देंगे, हमारा गैंग अभी भी एक्टिव है।"

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर की ‘Animal Park’ कब होगी रिलीज, टी-सीरीज के ओनर भूषण कुमार ने बता दिया

कल ही शाहरुख को आया था धमकी भरा कॉल

हैरानी की बात ये है कि सलमान खान को धमकी मिलने से पहले उनके जिगरी दोस्त शाहरुख खान को भी धमकी भरा कॉल आया था। इसके खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: Malaika Arora से ब्रेकअप के बाद अर्जुन कपूर अकेलेपन से जूझ रहे हैं? जानें ‘सिंघम अगेन’ स्टार का जवाब

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये कॉल छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी फैजान की ओर से आया था। बताया जा रहा है कि कॉल में अभिनेता से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।