
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। इसने अपने पहले सप्ताह में भारतीय बाजार 158 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म भूल भुलैया 3, भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। भूल भुलैया 3 दीवाली के अवसर पर 01 नवंबर को रिलीज हुई है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी ने मुख्य भूमिका निभाई है।
भूल भुलैया 3 प्रोड्यूसर भूषण कुमार, कृष्ण कुमार ने अपने बैनर टी-सीरीज के तले मुराद खेतानी के साथ मिलकर फिल्म भूल भुलैया 3 को प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज करने में कामयाब रही है। पहले दिन से ही फिल्म भूल भुलैया 3 अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म में कॉमेडी के साथ दर्शकों को हॉरर का तड़का भी देखने को मिल रहा है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, भूल भुलैया 3 ने पहले दिन 35.5 करोड़, दूसरे दिन 37 करोड़, तीसरे दिन 33.5 करोड़, चौथे दिन 18 करोड़, पांचवे दिन 14 करोड़, छठे दिन 10.75 करोड़ और सातवें दिन 9.31 करोड़ रुपए की अनुमानित कमाई की है। इस तरह फिल्म भूल भुलैया 3 ने अपने पहले सप्ताह में सात दिनों में भारत में 158 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है।
मल्टीस्टारर सिंघम अगेन को सातवें दिन भूल भुलैया 3 ने मात दे दी। गुरुवार को इसने सिंघम अगेन के ₹8.75 के मुकाबले ₹9.50 करोड़ की कमाई करते हुए अजय देवगन की फिल्म को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, कुल कलेक्शन के मामले में भूल भुलैया 3 अभी भी सिंघम अगेन से लगभग 15 करोड़ रुपये पीछे है। सिंघम अगेन ने अभी तक 173 करोड़ रुपये की कमाई की है।
Updated on:
08 Nov 2024 03:26 pm
Published on:
08 Nov 2024 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
