7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhool Bhulaiyaa 3: 7वें दिन ‘भूल भुलैया-3’ ने दी ‘सिंघम अगेन’ को पटखनी, जानें कितनी की कमाई

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection: 7वें दिन भूल भुलैया-3 ने दी सिंघम अगेन को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में मात दे दी। यहां जानिए कितनी की कमाई।

2 min read
Google source verification
Bhool Bhulaiyaa 3 box office collection day 7 Kartik Aaryan film Vs Singham Again

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। इसने अपने पहले सप्ताह में भारतीय बाजार 158 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।

भूल भुलैया 3 स्टारकास्ट

अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म भूल भुलैया 3, भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। भूल भुलैया 3 दीवाली के अवसर पर 01 नवंबर को रिलीज हुई है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी ने मुख्य भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें: रियल स्टोरी पर बेस्ड अभिषेक की इस मूवी का है मेगास्टार Amitabh Bachchan को बेसब्री से इंतजार

भूल भुलैया 3 प्रोड्यूसर भूषण कुमार, कृष्ण कुमार ने अपने बैनर टी-सीरीज के तले मुराद खेतानी के साथ मिलकर फिल्म भूल भुलैया 3 को प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज करने में कामयाब रही है। पहले दिन से ही फिल्म भूल भुलैया 3 अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म में कॉमेडी के साथ दर्शकों को हॉरर का तड़का भी देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Nitin Chauhaan Death: 35 साल की उम्र में फेमस टीवी एक्टर का निधन, क्राइम पेट्रोल से हुए थे मशहूर

भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे वाइज

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, भूल भुलैया 3 ने पहले दिन 35.5 करोड़, दूसरे दिन 37 करोड़, तीसरे दिन 33.5 करोड़, चौथे दिन 18 करोड़, पांचवे दिन 14 करोड़, छठे दिन 10.75 करोड़ और सातवें दिन 9.31 करोड़ रुपए की अनुमानित कमाई की है। इस तरह फिल्म भूल भुलैया 3 ने अपने पहले सप्ताह में सात दिनों में भारत में 158 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है।

यह भी पढ़ें: Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी! केस दर्ज, दोस्त SRK को भी आया था कॉल

सिंघम अगने और भूल भुलैया-3 कलेक्शन

मल्टीस्टारर सिंघम अगेन को सातवें दिन भूल भुलैया 3 ने मात दे दी। गुरुवार को इसने सिंघम अगेन के ₹8.75 के मुकाबले ₹9.50 करोड़ की कमाई करते हुए अजय देवगन की फिल्म को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, कुल कलेक्शन के मामले में भूल भुलैया 3 अभी भी सिंघम अगेन से लगभग 15 करोड़ रुपये पीछे है। सिंघम अगेन ने अभी तक 173 करोड़ रुपये की कमाई की है।