बॉलीवुड

Cannes Film Festival: ऐश्वर्या राय करेंगी वापसी, ‘हीरामंडी’ की ये एक्ट्रेस भी बिखेरेंगी जलवा

Cannes Film Festival: कान्स फिल्म फेस्टिवल 14 मई से शुरू होने वाला है। इसमें एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय चार चांद लगाने को तैयार हैं। उनके साथ हीरामंडी की एक फेमस एक्ट्रेस भी इस फेस्टिवल में शामिल होंगी।

less than 1 minute read
May 09, 2024
ऐश्वर्या राय इस एक्ट्रेस संग बिखेरेंगी जलवा

Cannes Film Festival 2024: साल 2024 में होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय रेड कॉर्पेट पर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। इससे पहले ऐश्वर्या राय कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी मेंबर भी शामिल हो चुकी हैं। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं। इस बार फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय के अलावा फिल्म 'हीरामंडी' (Heeramandi) की एक पॉपुलर एक्ट्रेस भी मौजूद रहेंगीं।

'हीरामंडी' की ये एक्ट्रेस फेस्टिवल में होंगी शामिल

वेब सीरीज 'हीरामंडी' की फेमस एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी भी कान्स फिल्म फेस्टिवल (Aditi Rao Hydari in Cannes Film Festival) का हिस्सा होंगी। इस बारे में अदिति राव हैदरी ने कहा, "मैं लॉरियल पेरिस की प्रवक्ता के रूप में इस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड हूं। मैं कहती हूं कि महिलाओं को आत्मविश्वास से आगे बढ़ना चाहिए और इसी व्यक्तित्व के साथ प्रतिनिधित्व करना चाहिए। इस साल फेस्टिवल की जो थीम है, मैं उससे कई तरीकों से मैच करती हूं।"

यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा ने ‘हीरामंडी’ के लिए वसूली मोटी रकम, अदिति-मनीषा-ऋचा रह गईं पीछे

कान्स फिल्म फेस्टिवल की इस बार क्या है थीम?

इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल की थीम है- 'मैनी वेज टू बी एन आइकन।' इसका मतलब है 'एक आइकन बनने के कई तरीके।' कान्स फिल्म फेस्टिवल 14 मई से 25 मई तक होने वाला है। इसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के कई दिग्गज सितारे शामिल होंगे।

Also Read
View All

अगली खबर