Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय ने अपने करियर में कई फिल्में रिजेक्ट की हैं। मगर एक मूवी ऐसी भी है जिसे उन्होंने अपने पति की वजह से रिजेक्ट कर दिया था।
Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने हमें कई सुपरहिट मूवीज दी हैं। मगर उन्होंने अपने करियर में कई मूवी रिजेक्ट भी की हैं। इनमें ‘ट्रॉय’, ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘भूल भुलैया’ और ‘कृष’ जैसी मूवीज के नाम शामिल हैं, जो सभी बॉक्स-ऑफ़िस पर हिट रहीं।
इस लिस्ट में एक और मूवी शामिल है जिसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) थे। इसे ऐश्वर्या ने अपने पति अभिषेक बच्चन की वजह से करने से मना कर दिया था।
इस फिल्म का नाम है ‘हैप्पी न्यू ईयर’। फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान की 2014 में आई इस मूवी में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी और सोनू सूद जैसे कलाकार थे। ये मूवी दीपिका से पहले ऐश्वर्या राय को ऑफर हुई थी। मगर इसे ना करने की वजह एक्ट्रेस के पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) थे।
एक पुराने इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने 'हैप्पी न्यू ईयर'(Happy New Year) में शाहरुख खान के साथ काम करने के प्रस्ताव को ठुकराने की वजह बताई थी। उन्होंने कहा- 'हां मुझे फिल्म ऑफर हुई थी और इसमें काम करती तो यह एक मजेदार ट्रिप जैसा होता। काफी मजा आता, लेकिन ये मेरे और अभिषेक बच्चन के लिए काम नहीं करती। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म में हमारी जोड़ी साथ नहीं होती। फिल्म में शाहरुख के अपोजिट दीपिका पादुकोण हैं।'
एक्ट्रेस ने आगे कहा-'फिल्म में एक ही फीमेल लीड है और अभिषेक के अपोजिट कोई नहीं। तो मेरे और अभिषेक के लिए बहुत अजीब हो जाता कि मैं फिल्म में रहती और अभिषेक के भी फिल्म में रहते हुए मेरी जोड़ी किसी और के साथ बनती। इसलिए मैंने फिल्म रिजेक्ट कर दी।'
ऐश्वर्या राय को आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर मणिरत्नम की पीरियड ड्रामा 'पोन्नियिन सेलवन' में देखा गया था। उन्होंने अपने पति अभिषेक के साथ ‘कुछ ना कहो’, ‘गुरु’ और ‘रावण’ जैसी फ़िल्मों में काम किया है।