बॉलीवुड

Son of Sardaar 2 Update: हो गया कंफर्म, फिल्म से बाहर नहीं हुए संजय दत्त, निभाएंगे ये किरदार

Son of Sardaar 2 Update: फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' से संजय दत्त का पत्ता नहीं कटा है। इस बात का कंफर्मेशन हो गया है।

less than 1 minute read
Aug 06, 2024
फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' से बाहर नहीं हुए संजय दत्त

Son of Sardaar 2 Update: अजय देवगन ने फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग शुरू कर दी है। एक्टर ने 6 अगस्त को अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। इस बीच यह खबर भी सामने आई कि यूके का वीजा रिजेक्ट होने की वजह से इस फिल्म से संजय दत्त का पत्ता कट गया है। हालांकि, इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है क्योंकि संजय दत्त फिल्म से बाहर नहीं हुए है। आइए 'सन ऑफ सरदार 2' में संजय दत्त के किरदार के बारे में बताते हैं।

'सन ऑफ सरदार 2' में संजय दत्त का किरदार

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि संजय दत्त 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा बने रहेंगे और 'बिल्लू' का किरदार ही निभाएंगे। सूत्र ने आगे कहा, 'संजय दत्त भारत के शेड्यूल के लिए बड़े पैमाने पर शूटिंग करेंगे क्योंकि 'बिल्लू' किरदार के लिए स्क्रीन पर उपस्थिति की जरूरत है।' इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि फिल्म में एक अहम रोल के लिए भोजपुरी एक्टर रवि किशन को भी चुना गया है।

यह भी पढ़ें: Son of Sardaar 2 की शूटिंग हुई शुरू, यहां देखें वीडियो

इस एक्ट्रेस ने ली सोनाक्षी सिन्हा की जगह

'सन ऑफ सरदार' में अजय देवगन और संजय दत्त के साथ सोनाक्षी सिन्हा थीं, लेकिन इसके सीक्वल में सोनाक्षी की जगह नई एक्ट्रेस हैं। उस एक्ट्रेस का नाम मृणाल ठाकुर है। बता दें कि विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की कहानी इसके पहले पार्ट से बिल्कुल नई होगी।

Published on:
06 Aug 2024 03:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर