बॉलीवुड

स्कूल में लड़की से ‘किस’ पाने के लिए Akshay Kumar ने कर दिया था ये काम, ट्विंकल के सामने बताते हुए शर्म से लाल

Akshay Kumar Interview: अक्षय कुमार के साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी शो में मौजूद थीं। जब अक्षय ने ये बात बताई, तो वह अपनी पत्नी से नजरें चुराते नजर आए।

2 min read
Sep 16, 2024
अक्षय कुमार पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ कॉफी विद करण के 5वें सीजन में।

Bollywood Actor Akshay Kumar: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर अक्षय कुमार अक्सर अपनी फिल्मों के साथ-साथ निजी जिंदगी के किस्सों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में, अक्षय कुमार ने अपने स्कूल के दिनों का एक मजेदार और चौंकाने वाला किस्सा साझा किया, जिसने फैंस के बीच काफी हलचल मचाई है।

कॉफी विद करण' में अक्षय कुमार का खुलासा

साल 2020 में फिल्ममेकर करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 5' में पहुंचे अक्षय कुमार से करण जौहर ने पूछा था कि अब तक उन्होंने अपनी लाइफ का सबसे पागलपंती वाला कौन सा काम किया है। इस सवाल का जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने बताया कि जब वह स्कूल में थे और पढ़ाई में अच्छे नहीं थे, तब उन्होंने एक लड़की का होमवर्क सिर्फ इसलिए किया था ताकि वह उन्हें देखकर मुस्कुराए और उनके गालों पर एक किस दे।

पत्नी ट्विंकल खन्ना ने दिया मजेदार रिएक्शन

इस खुलासे के दौरान अक्षय कुमार के साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी शो में मौजूद थीं। जब अक्षय ने ये बात बताई, तो वह अपनी पत्नी से नजरें चुराते नजर आए। ट्विंकल खन्ना ने इस पर मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब वह समझ गई हैं कि अक्षय इस उम्र में किसी का होमवर्क नहीं करेंगे।

अक्षय कुमार की नई फिल्म 'भूत बंगला' का ऐलान

अक्षय कुमार अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में, उन्होंने डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ अपनी नई फिल्म 'भूत बंगला' का ऐलान किया है। इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह है, क्योंकि अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी पहले भी कई हिट फिल्में दे चुकी है।

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार के पास कई बड़ी फिल्में पाइपलाइन में हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में 'वेलकम टू द जंगल', 'जॉली एलएलबी 3', 'स्काई फोर्स', 'हेरा फेरी 3', 'भूत बंगला' और 'कनप्पा' शामिल हैं। अक्षय कुमार पिछली बार 'खेल खेल में' फिल्म में नजर आए थे, जो अगस्त में रिलीज हुई थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

Updated on:
16 Sept 2024 08:27 am
Published on:
16 Sept 2024 07:06 am
Also Read
View All

अगली खबर