बॉलीवुड

अक्षय कुमार हुए इमोशनल, पोस्ट में बताई वजह, बोले… रुला दिया

Akshay Kumar Got Emotional: अक्षय कुमार का लेटेस्ट पोस्ट सामने आया है। उन्होंने कहा …इसने रुलाकर रख दिया।

2 min read
Jul 09, 2025
अक्षय कुमार का लेटेस्ट पोस्ट आया सामने (फोटो सोर्स: एक्टर इंस्टाग्राम)

Akshay Kumar: एक्टर और डायरेक्टर अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ अब सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। हाल ही में अक्षय कुमार ने यह फिल्म देखी और अपना अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया।

फिल्म देखने के बाद अक्षय इतने भावुक हो गए कि उन्होंने कहा, "इस फिल्म ने मुझे रुला दिया। इसकी कहानी बहुत शानदार और दिल को छू लेने वाली है।"

ये भी पढ़ें

पत्रिका ऑफिस पहुंचीं फिल्म ‘मालिक’ की स्टारकास्ट; रिलीज से पहले राजकुमार राव ने किए कई खुलासे

एक्टर ने अनुपम खेर और उनकी टीम की तारीफ की

फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए अक्षय ने अनुपम और उनकी टीम की तारीफ की। एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “तन्वी देखने में थोड़ी देर हुई, लेकिन खुशी है कि मैंने यह फिल्म देखी। 'तन्वी द ग्रेट' एक ऐसी कहानी है, जिसने मुझे भावुक कर दिया और मैं तन्वी के लिए दिल से प्रार्थना करता हूं। मेरे दोस्त अनुपम खेर और पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं। बड़े पर्दे पर इसे देखने का इंतजार है।”

फिल्म को लेकर कई सेलेब्स ने कही बड़ी बात

'तन्वी द ग्रेट' फिल्म को लेकर कई बड़े सितारों ने सोशल मीडिया पर तारीफ की है। इससे पहले अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, कंगना रनौत और अनिल कपूर ने भी फिल्म की सराहना की थी।

शाहरुख खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "मेरे दोस्त अनुपम खेर रिस्क लेने से कभी पीछे नहीं हटते। 'तन्वी द ग्रेट' का ट्रेलर बहुत शानदार है। इस नई फिल्म के लिए उन्हें शुभकामनाएं!"

यह फिल्म अनुपम खेर के निर्देशन में बनी है और 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी फिल्म से एक्ट्रेस शुभांगी अपना एक्टिंग करियर शुरू कर रही हैं।

फिल्म में जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, करण टैकर और नासिर जैसे सितारे नजर आएंगे। अनुपम खेर भी इसमें एक खास भूमिका निभा रहे हैं।

एक्सेल एंटरटेनमेंट (रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर का बैनर) के तहत बनी ये फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जो ऑटिज्म से जूझते हुए भी भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखती है।

Updated on:
09 Jul 2025 08:00 pm
Published on:
09 Jul 2025 07:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर