Box Office Clashes: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘खेल खेल में’ को बॉक्स ऑफिस पर 2 बड़ी फिल्मों से मुकाबला करना होगा क्योंकि ये तीनों फिल्में एक ही दिन रिलीज होंगी।
Box Office Clashes: अक्षय कुमार की कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं। इस बीच एक्टर की फिल्म 'खेल खेल में' की अब नई रिलीज डेट भी सामने आ गई है। इसमें अक्षय के अलावा तापसी पन्नू, वाणी कपूर और फरदीन खान भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 2 और बड़ी फिल्मों से टकराने वाली है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर बाजी कौन-सी फिल्म मारेगी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन तीनों के बीच तगड़ा मुकाबला होने वाला है।
फिल्म 'खेल खेल में' पहले 6 सितंबर, 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इस फिल्म की नई रिलीज तारीख बताई है। इस फिल्म को अब आप 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में देख सकेंगे।
यह भी पढ़ें: आमिर खान के बेटे की फिल्म ‘Maharaj’ पर लगा Anti-Hindu टैग, Boycott Netflix हुआ ट्रेंड
मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'खेल खेल में' जब थिएटर्स में रिलीज होगी, उसी समय 2 और बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। इन फिल्मों में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' और जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' शामिल है। हालांकि, आज सूत्रों से यह खबर आई है कि पुष्पा 2 अब 15 अगस्त को रिलीज नहीं होगी। इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन किया जाएगा, लेकिन अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।