बॉलीवुड

जया बच्चन vs अक्षय कुमार? खिलाड़ी कुमार बोले-मैंने ‘टॉयलेट’ जैसी फिल्म बनाई, मुझे…

Akshay Kumar Vs Jaya Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन ने कुछ समय पहले ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ पर कठोर टिप्पणी की थी। इस पर अब अक्षय कुमार का भी जवाब सामने आया है। 

2 min read
Apr 11, 2025
जया बच्चन vs अक्षय कुमार

Akshay Kumar Vs Jaya Bachchan: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं, जो 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

मुंबई में आयोजित एक प्रेस मीट के दौरान जब एक पत्रकार ने जया बच्चन के हालिया बयान का जिक्र किया, तो अक्षय ने बिना कोई टालमटोल किए सीधा और बेबाक जवाब दिया।

अक्षय कुमार ने कहा-"वो सही हैं"

जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि उन्हें कैसा लगता है जब उनके फेलो एक्टर्स उनकी फिल्मों की आलोचना करते हैं, तो उन्होंने अपनी फिल्म जैसे “पैडमैन”, “टॉयलेट: एक प्रेम कथा”, “एयरलिफ्ट”, “केसरी 1 और 2” आदि का जिक्र करते हुए कहा-“कोई बेवकूफ ही होगा जो ऐसी फिल्मों की आलोचना करेगा जो मैंने बनाई हैं।”

जब उन्हें बताया गया कि ये बयान जया बच्चन का है, तो उन्होंने बेहद शांति से कहा-“अगर उन्होंने ऐसा कहा है, तो वो सही हैं। अगर मैंने ऐसी फिल्म बनाकर कोई गलती की है, तो वो सही हो सकती हैं।”

अक्षय का ये जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जहां लोग अक्षय की विनम्रता और परिपक्वता की सराहना कर रहे हैं।

जया बच्चन ने क्या कहा था ?

हाल ही में इंडिया टीवी कॉन्क्लेव में जया बच्चन ने कहा था-"‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’-ये कोई नाम है? मैं ऐसे नाम वाली फिल्म कभी नहीं देखूंगी। इतने सारे लोगों में से मुश्किल से चार लोग ही फिल्म देखना चाहते हैं। ये बहुत दुखद है। ये तो फ्लॉप है।"

टॉयलेट: एक प्रेम कथा की कहानी 

उनकी ये टिप्पणी कई लोगों को चौंकाने वाली लगी, क्योंकि ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ को समाज में स्वच्छता के मुद्दे पर बनी एक संवेदनशील और जागरूकता फैलाने वाली फिल्म माना जाता है। ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ एक ऐसी फिल्म थी जिसने स्वच्छ भारत अभियान को मुख्यधारा की चर्चा का हिस्सा बनाया। ग्रामीण भारत में खुले में शौच की समस्या को केंद्र में रखकर बनी इस फिल्म को न सिर्फ सरकार का समर्थन मिला, बल्कि इसे एक सामाजिक जागरूकता अभियान भी माना गया।

Updated on:
11 Apr 2025 05:56 pm
Published on:
11 Apr 2025 05:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर