7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय कुमार की हीरोइन शांतिप्रिया का डेरिंग अवतार! सिर मुंडवा कर करवाया फोटोशूट, लोग बोले-क्या आपने…

Shantipriya New Look: अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकीं फेमस एक्ट्रेस शांतिप्रिया ने लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है। उनका ये नया लुक अब सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया है।

2 min read
Google source verification
Akshay-Kumar-actress-shantipriya-new-look-head-shave-photo-viral-instagram

शांतिप्रिया और अक्षय कुमार

Shantipriya New Look: मशहूर अभिनेत्री शांतिप्रिया इन दिनों अपने लेटेस्ट लुक को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली शांति ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो पूरी तरह से अलग अंदाज में नजर आ रही हैं।

शांतिप्रिया ने मुंडवाया सिर, ब्राउन कोट में दिए स्टाइलिश पोज

इस बार शांतिप्रिया का लुक सभी को चौंका रहा है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शांति प्रिया ने सिर मुंडवाया हुआ है और ब्राउन कोट में बेहद ग्रेसफुल अंदाज में नजर आ रही हैं। उनका ये नया रूप फैशन और आत्मविश्वास दोनों का अनोखा संगम है।

यह भी पढ़ें: धमाल मचाने आ रहे हैं अजय देवगन और उनकी पलटन, Dhamaal 4 का पहला शूट पूरा, ये होगी स्टारकास्ट

इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-‘हाल में ही मैंने बाल्ड यानी गंजा होने का फैसला लिया। एक औरत होने के नाते, हम कई तरह की बंदिशें लगा लेते हैं। समाज के बनाए नियमों को मानते हैं और एक सीमा में खुद को कैद कर लेते हैं। लेकिन मैंने अब आजाद होने का तय किया। मैं अब एकदम फ्री फील कर रही हूं। समाज के बनाए खूबसूरती के पैमानों को तोड़ दिया है। ये करने के लिए मैंने हिम्मत जुटाई और खुद पर विश्वास किया।’

इस फोटोशूट पर आई लोगों की प्रतिक्रिया

उनकी इस पोस्ट पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा-"आपने तो बोल्डनेस की परिभाषा ही बदल दी!" एक अन्य ने लिखा- "मैम, आप हर लुक में शानदार लगती हैं!" एक यूजर ने लिखा- "ये लुक किसी फिल्म का हिस्सा है क्या?" वहीं एक ने पूछा- “क्या आपने सच में अपना मुंडन करवा लिया है।”

यह भी पढ़ें: Ground Zero के फौजी इमरान हाशमी ने ली कड़ी ट्रेनिंग, BSF के जवानों से सीखी फायरिंग, बेसिक प्रोटोकॉल और…

क्या है इसके पीछे की कहानी?

हालांकि, अभी ये साफ नहीं हुआ है कि ये लुक किसी नई फिल्म, वेब सीरीज या पर्सनल ट्रांसफॉर्मेशन का हिस्सा है। इस फोटोशूट की बात करें तो इसमें उन्होंने अपने पति के ब्लेजर को पहना है। उन्होंने बताया है कि इसमें वो अपने पति की गर्माहट आज भी महसूस कर सकती हैं।

शांतिप्रिया के पति थे सिद्धार्थ रे। 40 साल की उम्र में साल 2004 में उनका निधन हो गया था। जिन लोगों को याद नहीं उन्हें बता दें कि, शांति वही एक्ट्रेस हैं जिन्होंने एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार पर सांवले रंग का होने की वजह से खुद को इग्नोर करने की बात कही थी।