Akshay Kumar: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार सैकड़ों फिल्में कर चुके हैं, लेकिन उनकी कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जो रिलीज ही नहीं हो पाई। चलिए जानते हैं क्या थी वजह।
Akshay Kumar: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार 3 दशकों से अधिक समय से फिल्म इंडस्ट्री में हैं। उन्होंने इस दौरान कई हिट फिल्में दी हैं। पिछले 24 महीने में उनकी 8 में से 7 फिल्में फ्लॉप साबित हुई। लेकिन उनकी कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जो रिलीज ही नहीं हो पाई।
ये फिल्में अनाउंस हो गई थीं, सब कुछ तय था, लेकिन कभी बन ही नहीं पाईं। चलिए जानते हैं अक्षय कुमार की इन फिल्मों के बारे में…
खिलाड़ी फ्रैंचाइज़ी की सफलता के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने खिलाड़ी वर्सेस खिलाड़ी के लिए हामी भर दी थी। इसे उमेश राय डायरेक्ट करने वाले थे, लेकिन बाद में ये ठंडे बस्ते में चली गई।
1999 में रानी मुखर्जी और अक्षय कुमार की मुलाकात की घोषणा की गई थी, लेकिन कुछ दिनों की शूटिंग के बाद इसे बंद कर दिया गया। इसे मुकेश भट्ट का प्रोडक्शन हाउस बना रहा था।
इस मूवी में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और नम्रता शिरोडकर जैसे स्टार्स थे। ये 1997 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन पूरी फिल्म बन जाने के बाद भी ये कभी पर्दे पर नहीं लग पाई।
‘हे बेबी’ और ‘भूल भुलैया’ में विद्या बालन के साथ काम करने बाद अक्षय कुमार इस मूवी में उनके साथ काम करने वाले थे। इसके डायरेक्टर निखिल आडवाणी थे मगर ये फिल्म बन ही नहीं पाई।
इस फिल्म में पहली बार दिव्या भारती और अक्षय कुमार साथ काम करने वाले थे, लेकिन ये भी बंद हो गई।