Welcome To The Jungle: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' से जुड़ा आया लेटेस्ट अपडेट आया है।
Welcome To The Jungle: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' से संजय दत्त की छुट्टी हो गई है। उन्होंने खुद ही इसे टाटा कर दिया है। अब इसे हिट बनाने के लिए मेकर्स ने तगड़ा दांव खेला है।
इसके लिए एक जबरदस्त एक्शन सीन शूट किया गया है।
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय (Akshay Kumar), अनिल कपूर और रवीना टंडन स्टारर अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' के मेकर्स ने एक एक्शन सीक्वेंस के लिए 200 घोड़ों का इस्तेमाल किया और इसके लिए कई घुड़सवारों को बुलाया।
यह भी पढ़ें प्रेग्नेंट थी इस करोड़पति की एक्ट्रेस बीवी, Akshay Kumar ने स्टैंडबाय पर रखा प्लेन, क्या है इनके रिश्ते की सच्चाई?
ये घोड़े मुंबई, महाबलेश्वर, लोनावाला और अन्य जगहों से 7 दिनों की शूट के लिए लाए गए। मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग के लिए 10 एकड़ की जमीन पर बड़ा सा सेट भी तैयार किया।
फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, "मेकर्स एक्शन सीक्वेंस के लिए सेट पर 200 से ज्यादा घोड़े लेकर आए। शूटिंग के दौरान इन सभी घोड़ों की सुरक्षा पूरी तरह से सुनिश्चित की गई थी और सीन्स को सात दिनों में शूट किया गया।"
'वेलकम टू द जंगल' फिल्म का निर्देशन अहमद खान और निर्माण फिरोज ए. ने किया है। ये 20 दिसंबर को रिलीज होगी।