7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेग्नेंट थी इस करोड़पति की एक्ट्रेस बीवी, Akshay Kumar ने स्टैंडबाय पर रखा प्लेन, क्या है इनके रिश्ते की सच्चाई?

Akshay Kumar: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने एक एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी के वक्त एक चार्टेड प्लेन स्टैंडबाय पर रखा था, यहां जानिए क्यों और किसके लिए?

2 min read
Google source verification
Rahul Sharma Says Akshay Kumar Had A Plane On Standby When Asin Was Pregnant

Akshay Kumar: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने अपनी एक को-स्टार को करोड़पति बिजनेसमैन से मिलवाने का काम किया था। उनकी शादी करवाने में अक्षय कुमार का बहुत बड़ा हाथ था। यही नहीं जब ये एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हुई तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक चार्टेड प्लेन स्टैंडबाय पर रखा था, यहां जानिए क्यों?

अक्षय कुमार ने इस कपल को मिलाया था

हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार की ‘खिलाड़ी 786’ की को-स्टार एक्ट्रेस असिन (Asin) की। अक्षय कुमार ने ही ‘हाउसफुल-2’ की शूटिंग के दौरान ही असिन को अपने बेस्ट फ्रेंड से मिलवाया था। ये थे करोड़पति बिजनेसमैन राहुल शर्मा (Rahul Sharma)।

यह भी पढ़ें अजय देवगन से पहले Akshay Kumar पर था काजोल को क्रश, करण जौहर ने पकड़ी चोरी, बनाया था ये प्लान

अक्षय कुमार ने चार्टेड प्लेन स्टैंडबाय पर रखा था

असिन और राहुल की शादी 2016 में हुई थी। जब असिन प्रेग्नेंट थीं तो अक्षय कुमार बहुत एक्साइटेड थे। उन्होंने असिन और उनके बच्चे से सबसे पहले मिलने की प्लानिंग बनाई थी। इसके लिए एक चार्टेड प्लेन स्टैंडबाय पर रखा था अक्षय कुमार ने।

इस बात का खुलासा अक्षय के दोस्त और असिन के पति ने हाल ही में एक इंटरव्यू में किया है। राहुल ने कहा- "जब मेरी बेटी का जन्म होने वाला था तो वह मुझे फोन करते रहे और कहते रहे कि जब होगा तो मुझे बताना मैंने कहा 'हां, बिल्कुल' जब उसका जन्म हुआ, तो वो पहला व्यक्ति था जिसे मैंने फोन किया और कहा 'भाई, अच्छी खबर है' और उसने कहा शानदार।"

यह भी पढ़ें Akshay Kumar की ‘हाउसफुल 5’ में होगी इस एक्टर की एंट्री, 22 साल पहले हिट हुई थी दोनों की जोड़ी

राहुल ने आगे बताया कि खिलाड़ी कुमार ने बच्चे के जन्म लेते ही वहां पहुंचने के लिए सुबह से ही एक विमान को स्टैंडबाय पर रखा था। राहुल ने आगे कहा- "मेरे परिवार के आने से पहले भी, वो सबसे पहले आने वाले थे और यह एक ऐसी स्मृति है जिसे मैं अपने जीवन में कभी नहीं भूल सकता,''

बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

अक्षय कुमार हुए भावुक

राहुल ने कहा कि, अक्षय जीवन भर उनकी ताकत रहे हैं। सुख-दुख में वो उनके साथ रहे हैं। दोनों की दोस्ती आज भी कायम है। ये किस्सा राहुल ने अक्षय कुमार के सामने क्रिकेटर शिखर धवन के शो धवन करेंगे में सुनाया है। राहुल शर्मा ने ये मैसेज रिकॉर्ड कर भेजा था और इसे सुन अक्षय भावुक हो गए थे।