बॉलीवुड

ठहाकों से गूंजेगा सिनेमा हॉल, मल्टीस्टारर फिल्म Housefull 5 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

Housefull 5 Trailer Out: मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। आइए जानते है कि ये फिल्म पर्दे पर कब देखने को मिलेगी।

2 min read
May 27, 2025
Housefull 5 Movie Trailer Release

Housefull 5 Movie Update: फिल्म 'हाउसफुल 5' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसे निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन’ पर लॉन्च किया है।

ट्रेलर की शुरुआत एक क्रूज शिप और नाना पाटेकर की दमदार आवाज से होती है। वह रंजीत नाम के एक शख्स की कहानी सुना रहे हैं, जिसने अपनी 69 अरब पाउंड की संपत्ति के वारिस का ऐलान किया है। रंजीत कहता है कि उसकी इस विशाल संपत्ति का असली उत्तराधिकारी उसका बेटा 'जॉली' है।

संपत्ति के लिए तीन-तीन जॉली ने मारी एंट्री

कहानी में असली ट्विस्ट तब आता है जब रंजीत की वसीयत का ऐलान होते ही वहां एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन जॉली सामने आ जाते हैं! अब इन तीनों के बीच शुरू हो जाती है विरासत की जंग। लेकिन मामला तब और दिलचस्प हो जाता है जब रंजीत की अचानक हत्या हो जाती है। अब कहानी सिर्फ हंसी तक सीमित नहीं रहती, बल्कि एक रोमांचक मर्डर मिस्ट्री का मोड़ ले लेती है। सवाल उठता है कि आख़िर रंजीत को मारा किसने? असली जॉली कौन है?

संजय दत्त और जैकी श्रॉफ की धमाकेदार एंट्री

Housefull-5-Sanjay-Dutt-Jackie-Shroff

उसके बाद ट्रेलर में संजय दत्त और जैकी श्रॉफ की एंट्री होती है। दोनों पुलिस वाले होते हैं। ट्रेलर में बहुत सारे ऐसे सीन और डायलॉग हैं जो बॉलीवुड की पुरानी और मशहूर फिल्मों की याद दिलाते हैं। उदाहरण के लिए, जैकी श्रॉफ एक सीन में कहते हैं, 'छोटी बच्ची है क्या?', यह डायलॉग असल में उनके बेटे टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म 'हीरोपंती' का मशहूर डायलॉग है।

बता दें इस फिल्म की शूटिंग एक शानदार क्रूज शिप पर की गई है।

मल्टीस्टारर फिल्म है 'हाउसफुल 5'

'हाउसफुल 5' में तगड़ा डोज मिलने वाला है, क्योंकि इसमें 19 कलाकारों की धमाकेदार स्टारकास्ट नजर आएगी, जिनका हर किरदार अपने अनोखे अंदाज और कॉमिक टाइमिंग से फिल्म को खास बनाएगा।

स्टारकास्ट में शामिल हैं- अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर।

कॉमेडी, कन्फ्यूजन और सस्पेंस से भरपूर 'हाउसफुल 5' 6 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Also Read
View All

अगली खबर