Alia Bhatt: आलिया भट्ट की अपकमिंग मूवी का टाइटल सामने आ गया है। इसमें बॉबी देओल विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं।
Alia Bhatt YRF Spy Universe Film Title: बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट और शरवरी वाघ (Alia Bhatt And Sharvari Wagh) स्पाई यूनिवर्स फिल्म फिल्म का नाम रिवील हो गया है। यशराज फिल्म्स की पहली फीमेल लीड स्पाई मूवी का टाइटल 'अल्फा' (Alpha) रखा गया है। 'अल्फा' में आलिया भट्ट के साथ शरवरी वाघ लीड रोल में नजर आयेंगी।
फिल्म के टाइटल के साथ पहला वीडियो यशराज फिल्म्स ने सोशल मीडिया मेकर्स ने रिवील कर दिया है, जिसमें आलिया भट्ट की आवाज में बैकग्राउंड में सुनाई दे रही हैं। आलिया कहती हैं- 'ग्रीक अल्फाबेट का सबसे पहला अक्षर और हमारे प्रोग्राम का मोटो। सबसे पहले, सबसे तेज, सबसे वीर, ध्यान से देखो तो हर शहर में एक जंगल है और हर जंगल में राज करेगा एक ‘अल्फा’।’
‘अल्फा’ के टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो में आखिरी में फिल्मिंग नाऊ भी लिखा गया है। आलिया भट्ट ने ‘अल्फा’ के टाइटल वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-’ये अल्फा का टाइम है...गर्ल्स!'
कुछ महीने पहले ही ये न्यूज आई थी कि आलिया की इस फिल्म में बॉबी देओल (Bobby Deol) विलेन के रोल में होंगे। हालांकि, फिल्म की अनाउंसमेंट में उनका कोई जिक्र नहीं है। हो सकता है उन्हें बाद में इंट्रोड्यूस किया जाए। 'अल्फा' के अलावा फिल्मकार आदित्य चोपड़ा ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ 'वॉर 2' भी बना रहे हैं।