Amitabh Bachchan News: अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अपने घर के हालात बताए हैं। उन्होंने जो कहा उससे फैंस परेशान और हैरान दोनों हो रहे हैं।
Aishwarya Rai Abhishek Bachchan: बच्चन परिवार में इन दिनों महाभारत चल रही हैं। ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों के अलग होने की खबरें हर रोज आ रही हैं। ऐसे में बच्चन परिवार का कोई सदस्य इसके बारे में कुछ भी कहना को तैयार नहीं है। ऐसे में खुद अमिताभ ने अपने परिवार की हालात बताए। उन्होंने जो कहा उनके फैंस बड़े गौर से सुनते रहे। इसके बाद उनके घर की कहानी का किस्सा देखते-देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हर कोई अब केवल बिग बी के घर की बातें कर रहा है। फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर अमिताभ बच्चन के घर जलसा में चल क्या रहा है।
अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में काफी बिजी चल रहे हैं। इस शो में ही उन्होंने अपने घर की समस्याओं के बारे में बताया है। एक कंटेस्टेंट ने बिग बी से पूछा कि क्या वह आज भी घर पर क्रिकेट खेलते हैं? इस पर अमिताभ बच्चन ने मजेदार जवाब दिया। इस पर अमिताभ बच्चन बोले, “अभी कहां खेलेंगे भाई साहब। अलग किस्म का खेल होता है घर के ऊपर। समझ जाइए आप। गेंद, स्टंप, बैट्स और अम्पायर सब होते हैं। आजकल हम अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं।” अमिताभ बच्चन के इस जवाब को लोगों ने ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन से जोड़ दिया। अब यूजर्स अलग-अलग कमेंट और रिएक्शन दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “अमिताभ जी आप हमारे फेवरेट हैं, पर हम लोग आपसे नाराज है क्योंकि आप हमें अपना नहीं मानते। आपकी घर की हालात क्या है ये हमसे शेयर करें।” दूसरे ने लिखा, “ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन में क्या वाकई सब कुछ ठीक चल रहा है या नहीं।” तीसरे ने लिखा, अमिताभ जी हम तो बस ये चाहते हैं कि आपका परिवार खुश रहे।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “सर आप अपने घर के मुखिया हैं तो रिश्ते कैसे खराब हो गए आपके घर के।”