Amitabh Bachchan News: बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने 82 साल की उम्र में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कमाई के मामले में शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है।
Amitabh Bachchan Income: बॉलीवुड में छह दशक से सक्रिय अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में भी सबसे ज्यादा कर चुकाने वाले अभिनेताओं में सबसे ऊपर हैं। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक बच्चन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 350 करोड़ रुपए कमाए और सरकार को 120 करोड़ रुपए का कर अदा किया।
उन्होंने मार्च, 2025 में अपने एडवांस टैक्स की अंतिम किस्त का भुगतान किया। इस लिस्ट में शाहरुख खान भी शामिल हैं, जिन्होंने इस साल 92 करोड़ रुपए का टैक्स अदा किया।
अमिताभ बच्चन की आय का मुख्य जरिया फिल्में, ब्रांड एंडोर्समेंट और 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) जैसे गेम शो से होने वाली कमाई है। उन्होंने हाल ही में केबीसी सीजन 16 का अंतिम एपिसोड शूट किया है।
अमिताभ बच्चन पिछले वर्ष प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कल्कि 2898’ में काम किया था, जिसमें वे अश्वत्थामा की भूमिका में नजर आए थे। अब वे इसके दूसरे पार्ट में नजर आएंगे। इसके साथ ही वो 'वेट्टैयन' (Vettaiyan) में दिखे थे। ये एक तमिल फिल्म थी, जिसमें उन्होंने रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर की।
उनकी आने वाली फिल्म है 'सेक्शन 84'। ये एक लीगल-ड्रामा है, जिसे रिभु दासगुप्ता ने निर्देशित किया है। अमिताभ बच्चन वर्तमान में सोनी टीवी पर हर वीकडे रात 9 बजे 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC 16) को होस्ट कर रहे हैं।
82 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन अपने करियर के शिखर पर हैं। उनकी मेहनत और सफलता उन्हें आज भी सबसे ज्यादा कमाने और टैक्स भरने वाले कलाकारों में बनाए हुए है।