8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनोखी है Aamir Khan की तीसरी लव स्टोरी, गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट ने बताया किस बात पर हुईं फिदा 

Aamir Khan Girlfriend Gauri Spratt: आमिर खान ने कुछ दिनों पहले अपनी नई लवर गौरी से सबको मिलवाया था। गौरी ने भी खुलासा किया है कि आखिर वो आमिर खान की किस बात पर फिदा हो गई थीं।

2 min read
Google source verification
Aamir Khan Girlfriend Gauri Spratt

Aamir Khan Girlfriend Gauri Spratt

Aamir Khan Girlfriend Gauri Spratt Love Story: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। 13 मार्च को अपने प्री-बर्थडे मीट एंड ग्रीट में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मीडिया को मिलवाया।

इसके बाद से दोनों सुर्खियों में बने हुए हैं। गौरी ने भी बताया कि उन्होंने क्यों आमिर खान को चुना। 

गौरी स्प्रैट ने क्यों चुना आमिर खान को?

गौरीस्प्रैट ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आमिर उन्हें क्यों भा गए। उन्होंने कहा-"मैं ऐसा व्यक्ति चाहती थी जो दयालु, संवेदनशील और परवाह करने वाला हो।" इस पर आमिर ने मजाकिया अंदाज में कहा-"और इन सबके बाद, तुम्हें मैं मिल गया?"

यह भी पढ़ें: Salman Khan का नया लुक देख फैंस हुए परेशान, ‘सिकंदर’ को देख जता रहे चिंता

25 साल पुरानी पहचान, 2 साल पुराना रिश्ता

बात करें आमिर और गौरी के रिश्ते की तो उनकी पहली मुलाकात 25 साल पहले हुई थी, लेकिन दोनों काफी समय तक संपर्क में नहीं थे। दो साल पहले फिर से मुलाकात हुई और दोनों रिश्ते में आ गए। आमिर ने अपने नए रिलेशनशिप पर बात करते हुए कहा-"मैं ऐसे इंसान की तलाश में था जो मुझे शांति दे, और वो गौरी थी।"

यह भी पढ़ें: क्या Salman Khan को भी उनकी गौरी ढूंढ लेनी चाहिए? आमिर खान ने दिया जवाब और होने लगे ट्रेंड

गौरी बॉलीवुड से दूर, नहीं देखी आमिर की फिल्में

गौरी का फिल्म इंडस्ट्री से कोई खास जुड़ाव नहीं है। उन्होंने आमिर की ज्यादातर फिल्में नहीं देखी हैं। सिर्फ 'दिल चाहता है' और 'लगान' देखी है। आमिर ने कहा-"वो मुझे सुपरस्टार के तौर पर नहीं, बल्कि एक पार्टनर के रूप में देखती हैं।"

क्या आमिर खान तीसरी शादी करेंगे?

तीसरी शादी के सवाल पर आमिर ने कहा-"60 साल की उम्र में शादी शोभा देती है या नहीं, ये मैं नहीं जानता।"

उन्होंने बताया कि उनके बच्चे गौरी को पसंद करते हैं और वह अपनी दोनों पूर्व पत्नियों से भी अच्छे रिश्ते बनाए हुए हैं।