Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या Salman Khan को भी उनकी गौरी ढूंढ लेनी चाहिए? आमिर खान ने दिया जवाब और होने लगे ट्रेंड

Aamir Khan New Relationship: बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने हाल ही में अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी से सबको मिलवाया। जब उनसे पूछा गया कि क्या सलमान खान को भी अब अपनी गौरी ढूंढ लेनी चाहिए? इस पर आमिर खान ने मजेदार जवाब दिया है।

2 min read
Google source verification
Salman Khan aamir khan

Salman Khan aamir khan

Aamir Khan On Salman Khan Love Life: बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मीडिया को मिलवाया। गौरी बेंगलुरु की रहने वाली हैं और आमिर के प्रोडक्शन हाउस में काम करती हैं। उनका 6 साल का बेटा भी है। आमिर और गौरी पिछले 18 महीनों से रिलेशनशिप में हैं।

कौन हैं आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट?

गौरी को वो लंबे समय से जानते हैं। हैरानी की बात ये है कि गौरी ने आमिर की 2 ही फिल्में देखी हैं लगान और दिल चाहता है। अपने इस रिलेशनशिप के बारे में वो पहले ही सलमान खान और शाहरुख खान को बता चुके हैं।

जब वो मीडिया इवेंट के दौरान लोगों से गौरी के बारे में बात कर रहे थे तब एक पत्रकार ने आमिर खान से मजाकिया अंदाज में पूछा- "शाहरुख खान के पास उनकी गौरी हैं, अब आपके पास भी आपकी गौरी है, तो सलमान खान को उनकी गौरी कब मिलेगी?"

यह भी पढ़ें: Hina Khan के कैंसर से गिरे बाल, अल्लाह की शरण में पहुंची मायूस एक्ट्रेस बोली- मेरे पास…

सलमान खान ने आमिर खान से शादी के टिप्स लिए?

इस पर आमिर खान ने हंसते हुए जवाब दिया-"सलमान क्या ढूंढेगा अब!" वहीं आमिर से ये भी पूछा गया कि क्या सलमान खान ने शादी को लेकर उनसे या शाहरुख से कोई सलाह ली? इस पर आमिर ने जवाब दिया-"सलमान वही करेंगे जो उनके लिए अच्छा होगा।"

यह भी पढ़ें: जॉन अब्राहम की The Diplomat के असली स्टार हैं जे.पी. सिंह, पाकिस्तान की ISI को दी थी मात

फैंस कर रहे हैं मजेदार कमेंट्स

आमिर खान के इस जवाब पर सोशल मीडिया पर फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग सलमान खान की शादी को लेकर चुटकी ले रहे हैं। कुछ फैंस आमिर और गौरी की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं।