
Hina Khan Umrah
Hina Khan Latest News: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं और इसका इलाज करवा रही हैं। इसी बीच उन्होंने कैंसर से गिर रहे अपने बालों की तस्वीर शेयर कर अपना दुख लोगों के साथ साझा किया है।
इस मुश्किल समय में अल्लाह की शरण में पहुंची हैं और उनसे खुद के लिए दुआ मांगी।
हिना खान ने रमजान के पाक महीने में उमराह करने का फैसला किया और मक्का पहुंच गईं। हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी उमराह यात्रा की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। हिना ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- "अलहमदुलिल्लाह। उमराह 2025। मुझे इनवाइट करने के लिए आपका शुक्रिया अल्लाह। बहुत खुश हूं और मेरे पास कोई शब्द नहीं है। अल्लाह मुझे मुकम्मल शिफा अता फरमाए आमीन।"
इन्हीं में से एक फोटो में उन्होंने अपने गिरे हुए बाल हथेली पर रखकर दिखाए। कुछ दिनों पहले हिना खान ने कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स के बारे में बताया था। उनके नाखून ड्राई हो गए हैं और कभी-कभी उखड़ जाते हैं। बाल झड़ने की वजह से उन्होंने एक फोटो में अपने गिरे हुए बाल दिखाए।
बाल गिरने वाली इस फोटो को देख उनके फैंस दुखी हो गए। हिना खान के फैंस और सेलेब्रिटीज उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। साथ ही लोग उनकी सकारात्मक सोच और आध्यात्मिक यात्रा से लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं।
हिना खान अपने छोटे भाई के साथ मक्का में उमराह करने के लिए पहुंची हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने बुर्का पहना हुआ है। उन्होंने हरे रंग के आउटफिट में पवित्र स्थान के सामने पोज दिया। एक वीडियो में हिना को भारी भीड़ के बीच प्रार्थना करते हुए देखा गया। एक तस्वीर में वह शांत होकर किनारे बैठी दुआ कर रही हैं।
Updated on:
17 Mar 2025 11:15 am
Published on:
17 Mar 2025 10:53 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
