8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aashram फेम अदिति पोहनकर ने किया बड़ा खुलासा, लोकल ट्रेन में हुई थी छेड़छाड़, बोलीं- उसने मेरा…

Aashram Actress Aaditi Pohankar: आश्रम-3 एक्ट्रेस अदिति पोहनकर ने एक इंटरव्यू में खुद के साथ हुई हैरेसमेंट के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने अपनी आपबीती इस इंटरव्यू में सबके सामने बयां कर दी है।

2 min read
Google source verification
Aditi-pohankar-mumbai-local-harassment aashram 3 actress

aditi pohankar

Aashram Actress Aaditi Pohankar: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अदिति पोहनकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के एक डरावने अनुभव को साझा किया।

अदिति, जिन्हें बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम' में दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है, उन्होंने बताया कि मुंबई लोकल ट्रेन में उनके साथ छेड़छाड़ हुई थी।

यह भी पढ़ें: Hina Khan की कैंसर ने ऐसी कर दी हालत, शेयर किया कीमोथेरेपी का साइड इफेक्ट, फैंस करने लगे दुआएं

लोकल ट्रेन में हुई थी गलत हरकत

अदिति ने हाउटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब वो 11वीं क्लास में थीं, तब वो मुंबई लोकल ट्रेन के फर्स्ट क्लास कोच में सफर कर रही थीं। उन्होंने कहा-"लोकल ट्रेन के फर्स्ट क्लास में स्कूल यूनिफॉर्म पहने लड़कों को यात्रा करने की अनुमति थी। मैं ट्रेन में खड़ी थी और जैसे ही ट्रेन दादर स्टेशन से चली, एक लड़के ने अचानक मेरे ब्रेस्ट पकड़ लिए। मैं एकदम शॉक्ड रह गई।"

यह भी पढ़ें: Aashram 3 में दिए बोल्ड सीन, ईशा गुप्ता को कैसे मिली सीरीज, प्रकाश झा को कैसे मनाया?

पुलिस के पास पहुंचीं एक्ट्रेस

इस घटना के बाद अदिति अगले स्टेशन पर उतर गईं और तुरंत पुलिस के पास पहुंचीं। उन्होंने आगे बताया-"मैंने पुलिस को बताया कि उस लड़के ने मेरे साथ गलत हरकत की, लेकिन उन्होंने मुझसे सबूत मांगे। जब मैं महिला कांस्टेबल के साथ वहां पहुंची तो वो लड़का किसी और महिला के साथ वैसा ही करने के लिए खड़ा था। मैंने तुरंत पुलिस को इशारा करके कहा- यही लड़का है।"

यह भी पढ़ें:A.R. Rahman Hospitalized: ए.आर. रहमान को सीने में उठा दर्द, अस्पताल में करवाना पड़ा भर्ती

कैसे सिखाया सबक?

अदिति ने बताया कि जब पुलिस ने उस लड़के से पूछा तो उसने पहले इंकार किया। अदिति ने कहा- "मैं उस पर जोर से चिल्लाई और उसे डराया। जब मैंने उसे मारने का इशारा किया, तो उसने फौरन माफी मांग ली और स्वीकार किया कि उसने ऐसा किया था।"

अदिति पोहनकर का करियर

अदिति पोहनकर ने बॉबी देओल की सुपरहिट वेब सीरीज 'आश्रम' से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। इसके तीसरे पार्ट का दूसरा भाग यानी आश्रम-3 पार्ट 2 भी लोगों को पसंद आया। इसमें भी अदिति ने कमाल की एक्टिंग की है। इसके अलावा उन्होंने 'शी' और कई अन्य मराठी फिल्मों में भी बेहतरीन अभिनय किया है।