
Aashram 3 Part 2: बहुचर्चित वेब सीरीज "एक बदनाम... आश्रम 3" का दूसरा पार्ट जल्द ही रिलीज होने वाला हा। इसमें बॉबी देओल फिर से बाबा निराला के किरदार में लौटेंगे। इससे पहले वाले पार्ट में एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी थीं।
उन्होंने सीरीज में कई बोल्ड सीन दिए, जिनकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हुई। उन्हें कैसे मिला ये रोल, लव सीन कैसे फिल्माए जाते थे। चलिए आपको बताते हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो आश्रम की पहली दो सीरीज की बहुत बड़ी फैन रही हैं और उन्होंने इसे बड़े चाव से देखा। उन्होंने ये भी बताया था कि कैसे उनको ये सीरीज मिली। ईशा गुप्ता ने कहा- "मुझे टीम से कॉल आया कि प्रकाश जी मुझे इस किरदार के लिए देख रहे हैं। लेकिन कोविड के कारण 5-6 दिन बर्बाद हो गए। इसके बाद मैं रोजाना प्रकाश जी को मैसेज करने लगी, सुबह से रात तक उन्हें गुड मॉर्निंग और गुड नाइट तक भेजती थी। एक बार उन्होंने मुझे बताया कि किसी और को कास्ट किया जा चुका है, लेकिन मैंने हार नहीं मानी और आखिरकार मैं शो का हिस्सा बन गई।"
उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म के बोल्ड और हॉट सीन कैसे फिल्माए गए। एक्ट्रेस ने बताया कि लव मेकिंग सीन करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। उनका कहना था कि जब असल जिंदगी में आपने ऐसा किया होता है तो ऐसी कोई खास दिक्कत नहीं आती, दूसरे सीन की तरह ही बस इसे परफेक्ट करने की थोड़ी टेंशन रहती है।
वहीं बात करें लेटेस्ट सीजन आश्रम 3 पार्ट 2 की तो इसमें बॉबी देओल फिर से बाबा निराला के किरदार में लौटे हैं। इसमें बाबा अपनी शक्तियों के शिखर पर पहुंच चुके हैं। वो अब खुद को भगवान से भी ऊपर समझने लगे हैं और महत्वाकांक्षा की कोई सीमा नहीं रही।
इस बार पम्मी (अदिति पोहनकर) पूरी ताकत से बाबा निराला से बदला लेने की योजना बना रही है। क्या वह अपने मिशन में सफल होगी? ये देखना बेहद रोमांचक होगा। यहां देखें टीजर:
Updated on:
13 Feb 2025 03:09 pm
Published on:
13 Feb 2025 03:05 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
